Tejashwi Yadav: बिहार उपचुनाव में हुआ सूपड़ा साफ फिर भी तेजस्वी बोले- 2025 में नहीं बनने देंगे NDA की सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2528902

Tejashwi Yadav: बिहार उपचुनाव में हुआ सूपड़ा साफ फिर भी तेजस्वी बोले- 2025 में नहीं बनने देंगे NDA की सरकार

Tejashwi Yadav News: उपचुनाव में आरजेडी आरजेडी का परंपरागत मुस्लिम यादव समीकरण दरक गया तो अतिपिछड़ी और पिछड़ी जातियों ने भी बिल्कुल ही किनारा कर लिया. उपचुनाव में मिली हार के बावजूद तेजस्वी ने कहा कि हम 2025 में एनडीए की सरकार नहीं बनने देंगे.

तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav On Bihar By-Election Result: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने महागठबंधन के हिस्से की 3 सीटें भी जीत लीं. आरजेडी के लिए तो यह सियासी तौर पर बहुत बड़ा आघात है. दरअसल, इस उपचुनाव को अगले साल यानी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था. इस उपचुनाव में जहां नीतीश कुमार के साख की परख होनी थी तो वहीं तेजस्वी यादव की आरजेडी के मूल जनाधार MY वोटबैंक (मुस्लिम-यादव) की मजबूती का टेस्ट होना था. इस परीक्षा में तेजस्वी यादव फेल हो गए हैं.

इमामगंज से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने आरजेडी के प्रत्याशी रौशन मांझी को 5,945 वोटों से हरा दिया. वहीं, तरारी से बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत ने भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव को 10 हजार से ज्यादा वोटों से पराजित कर दिया. वहीं, बेलागंज से जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी ने सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह को 21,391 वोटों से हरा दिया. वहीं रामगढ़ में बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को जीत मिली है. यहां आरजेडी के अजीत सिंह तीसरे नंबर पर रहे. खास बात ये है कि यह सीट राजद की सबसे मजबूत किला मानी जा रही थी.

ये भी पढ़ें- PK ने उपचुनाव परिणाम पर दी प्रतिक्रिया, जन सुराज को 10% वोट मिलने पर जताई संतुष्टि

इस उपचुनाव में हार का सामना करने के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उपचुनाव में मिली हार के बावजूद तेजस्वी ने कहा कि हम 2025 में एनडीए की सरकार नहीं बनने देंगे. राजद नेता ने कहा कि हमने 2024 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी और अब 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार का गठन किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे. इस बयान के साथ ही तेजस्वी ने 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की तैयारी का संकेत दिया.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news