Jharkhand Chunav Result: झारखंड में आजसू को मिली केवल एक सीट, इकलौता विधायक भी देना चाहता है इस्तीफा, जानें कारण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2528982

Jharkhand Chunav Result: झारखंड में आजसू को मिली केवल एक सीट, इकलौता विधायक भी देना चाहता है इस्तीफा, जानें कारण

Jharkhand Assembly Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी का सूपड़ा साफ होने से बच गया. हजारीबाग की मांडू विधानसभा क्षेत्र से आजसू पार्टी के उम्मीदवार निर्मल महतो को बड़ी मुश्किल से जीत हासिल हुई है.

आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की पॉलिटिकल पॉवर देखने को मिली. जेएमएम के नेतृत्व इंडिया ब्लॉक में शामिल अन्य दलों ने एक टीम के तौर बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे विपक्ष चारो खाने चित्त हो गया.  झारखंड के राज्य बनने के बाद पहली बार कोई सरकार दोबारा चुनी गई है, वहीं बीजेपी को भी इतनी कम सीटें पहली बार मिली हैं. एनडीए में आजसू को 10 सीटें मिली थी, लेकिन पार्टी सिर्फ एक सीट ही जीत सकी. हजारीबाग की मांडू विधानसभा क्षेत्र से आजसू पार्टी के उम्मीदवार निर्मल महतो को सिर्फ 231 वोटों से जीत हासिल हुई है. अब आजसू के इकलौते विधायक निर्मल महतो भी अपनी सीट से इस्तीफा देना चाहते हैं.

आजसू के नव-निर्वाचित निर्मल महतो ने पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं. दरअसल, आजसू प्रमुख सुदेश महतो को सिल्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा है. अब निर्मल महतो ने मांडू विधानसभा सीट से आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो को चुनाव लड़वाने का ऐलान किया है. निर्मल महतो का यह वीडियो बड़ी तेजी वायरल से हो रहा है. उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में अटकलबाजी शुरू हो गई. लोग कह रहे हैं कि जो प्रत्याशी खुद ही 231 वोटों से जीता हो, वह अपनी सीट छोड़कर अपनी पार्टी के अध्यक्ष को चुनाव लड़वाना चाहता है. लोगों का कहना है कि निर्मल महतो एक बार फिर से सुदेश महतो को शर्मसार करवाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन का मंगलवार को होगा शपथ ग्रहण! कल्पना सोरेन भी बन सकती हैं मंत्री

वहीं सियासी जानकारों का कहना है कि इस विधानसभा चुनाव में जयराम महतो की पार्टी- झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने BJP-आजसू की लुटिया डूबो दी. जयराम महतो की पार्टी कम से कम 33 सीटों पर तीसरे नंबर पर रही. इनमें से 11 पर एनडीए (9 – बीजेपी, 3 – आजसू, 1 – जेडीयू) हारी जबकि केवल तीन सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा को नुकसान हुआ. बीजेपी की सहयोगी आजसू – ईचागढ़, रामगढ़ और सिल्ली जैसे अपने गढ़ में जितनी वोटों से हारी, उससे अधिक यहां महतो की पार्टी वोट ले आई. वहीं झामुमो को केवल तीन सीट – सरायकेला, सिमरिया और लातेहार गंवानी पड़ी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news