Bihar Land Survey: बिहार जमीन सर्वे के नियमों में होगा बदलाव, मंत्री डॉ दिलीप जयसवाल ने दिया हिंट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2534594

Bihar Land Survey: बिहार जमीन सर्वे के नियमों में होगा बदलाव, मंत्री डॉ दिलीप जयसवाल ने दिया हिंट

Bihar Land Survey: मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार के लोगों को भूमि सर्वेक्षण के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर सरकार कटिबद्ध है.

दिलीप जायसवाल

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे का काम जारी है. हालांकि, विपक्ष की ओर से लगातार इसका विरोध किया जा रहा है. इस काम में कागजातों को तैयार करने में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. जिसके कारण कई जगहों सर्वे करने गए अधिकारियों को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते अब सरकार जमीन सर्वे के नियमों में बदलाव करने वाली है. बिहार के भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने ही इसकी जानकारी दी है. मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन की अंतिम तिथि 30 नवंबर दी गई है, लेकिन सरकार इस तिथि को बढ़ाने पर विचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को भूमि सर्वेक्षण के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर सरकार कटिबद्ध है. मंत्री ने कहा कि सर्वे का काम जनता के अनुसार होगा, जनता को दिक्कत देकर सर्वे नहीं किया जाएगा. 30 नवंबर तक उनको पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन देना था. उसके बाद एक साल तक सुनवाई अपील करनी थी. लेकिन, जनता के दिक्कत को देखते हुए सरकार इस पर विचार करेगी.

ये भी पढ़ें- गिरिराज सिंह ने संभल हिंसा के लिए विपक्ष को ठहराया दोषी, कहा- जुबान क्यों नहीं खुलती

मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश है कि बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम हो रहा है. इसके पूरा होने के बाद अपराध में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि अभी भी 37% मामले जो थाने में जाते हैं वह जमीन विवाद के होते हैं. कोर्ट में भी 20% मामले जमीन विवाद से जुड़ा होता है. जमीन का मामला सुलझने के बाद लोगों में झगड़ा कम होगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news