Bihar Gold Price Today 28th November 2024: राजधानी पटना में आज (28 नवंबर) को 24 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 7,740 रुपये दर्ज की गई है.
Bihar Gold Price Today 28th November 2024: आज 28 नवंबर है. नवंबर-दिसंबर में शादी का काफी सीजन होता है. जिसके चलते सोना- चांदी के भाव आसमान छूने लगते है. ऐसे में शादी में किसी को सोने का सेट गिफ्ट में देना हो या फिर अपनी शादी के लिए किसी को गोल्ड की शॉपिंग करनी हो तो काफी मुश्किल हो जाता है.
आए दिन सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी ही देखने को मिल रही है. यदि आपकी शादी भी आ रही है और आप अपनी होने वाली पत्नी के लिए रिंग या गोल्ड का सेट लेने वाले है तो आप आज ही खरीद लीजिए. आज सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है.
लेकिन अगर आपके पास वक्त है. यानी आपकी शादी अगले साल फरवरी या मार्च में है तो आप थोड़ा रूक सकते है. दिसंबर के बाद सोना-चांदी की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. ऐसे में आपको थोड़ा सस्ता सोना मिल जाएगा.
राजधानी पटना में आज (28 नवंबर) को 24 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 7,740 रुपये दर्ज की गई है. शादी का सीजन होने के वजह से इस वक्त मार्केट में सोने के सेट के काफी अच्छे-अच्छे डिजाइन आ रखे है. जिन्हें देखने के बाद आपको उन्हें लेने का मन कर जाएगा.
पटना में आज (28 नवंबर) को 22 कैरेट 1 ग्राम सोने का भाव 7,095 रुपये है. शादी के लिए मंगलसूत्र खरीदने अगर आप जा रहे है तो ध्यान रखें कि उसका पक्का बिल लेना आप न भूले.
आज (28 नवंबर) को राजधानी पटना में 18 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 5,805 रुपये दर्ज की गई है. वहीं इन दिनों सुनार की दुकानों पर काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़