Bihar PACS Election 2024: मोतिहारी में पैक्स चुनाव पर उठे सवाल? मतगणना में 118 फर्जी मतपत्रों की पहचान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2534801

Bihar PACS Election 2024: मोतिहारी में पैक्स चुनाव पर उठे सवाल? मतगणना में 118 फर्जी मतपत्रों की पहचान

PACS Election in Motihari: मोतिहारी में पैक्स चुनाव में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां बेला में पैक्स चुनाव में कुल 1135 वोट पड़े थे, मगर जब मत पेटी 118 मतपत्र ज्यादा मिला.

मोतिहारी में निष्पक्ष पैक्स चुनाव के दावे पर उठने लगा सवाल

Bihar PACS Chunav: बिहार चुनाव आयोग की तरफ से पक्षपात रहित पैक्स चुनाव कराने का दावे को मोतिहारी में पलीता लगता हुआ दिखाई दे रहा है. रामगढ़वा प्रखंड के बेला पैक्स चुनाव में जिला प्रशासन के भारी सुरक्षा व्यवस्था के तामझाम के बीच आराम से 118 फर्जी वोटिंग होता रहा है. साथ ही अधिकारियों को कानों कान भनक तक नहीं लगी. 

बूथ पर कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था होती है. बावजूद इसके 118 फर्जी मत का पड़ जाना कहीं न कहीं जिला प्रशासन के निष्पक्ष चुनाव करवाने के दावे की पोल खोलता है. ये मामला तब उजागर हुआ जब बेला पैक्स चुनाव के मतगणना को लेकर बैलेट पेपर की गिनती शुरू हुईं. 

दरअसल, बेला पैक्स चुनाव में कुल 1135 वोट पड़े थे, लेकिन जब मत पेटी से वैलेट पेपर निकाला गया तो 1252 मतपत्र निकले यानी 118 मतपत्र ज्यादा मिला. इसके बाद काउंटिंग में सभी अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे. काउंटिंग हॉल में मौजूद प्रत्याशियों में कानाफूसी शुरू हो गई. जब रामगढ़वा प्रखड के आरओ सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने मत पत्र का मिलान किया तो 118 मतपत्र चुनाव आयोग के मत पत्र से अलग पाए गए. 

फर्जी मत मिलने की वजह से बेला पैक्स का काउंटिंग स्थगित कर दिया गया. इसके बाद वरीय अधिकारियों को सूचना देकर अग्रिम करवाई के लिए मार्गदर्शन मांगा गया है. अब बज्र ग्रह को सील कर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए. अब आला अधिकारी के निर्देश के बाद बेला पैक्स चुनाव का काउंटिंग किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें:हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में शामिल होंगे जिगरी दोस्त, जानें कौन हैं वो

मोतिहारी के एक वरीय अधिकारी ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि फर्जी मतपत्रों को छांट कर बाकी मतपत्रों की गिनती की जाएगी. सबसे बड़ा सवाल है की चुनाव में इतने सुरक्षा कर्मी के बावजूद कैसे 118 वोट फर्जी पड़ गए? क्या चुनावकर्मी की मिलीभगत से मत पेटी से जिन्न निकालने की साजिश रची गई थी? फिलहाल, इस पर कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है.

यह भी पढ़ें:प्रदीप पांडे चिंटू और संचिता बनर्जी के बीच पक रही प्यार की खिचड़ी? वीडियो सबूत है!

रिपोर्ट: पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news