यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 31 मार्च तक रद्द रहेंगी बरौनी, छपरा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जाने वाली ये ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2166804

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 31 मार्च तक रद्द रहेंगी बरौनी, छपरा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जाने वाली ये ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

India Railway News In Hindi: होली को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस दौरान भारतीय रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है.  होली के त्योहार की वजह से ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ गई है.

(फाइल फोटो)

Patna: India Railway News In Hindi: होली को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस दौरान भारतीय रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है.  होली के त्योहार की वजह से ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ गई है. वहीं, आज यानि गुरुवार 21 मार्च से रविवार 31 मार्च तक 05 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव संबंधी बदलाव किया गया है. इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है. कुछ कारणों की वजह से कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.  इसके अलावा  कुछ ट्रेनों को आंशिक समापन के रूप में चलाया जाएगा. इसके अलावा कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से चलाई जाएंगी. 

रद्द हुए ये 6 ट्रेनें 

05233 बरौनी-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल को रद्द कर दिया गया है.

05234 समस्तीपुर-बरौनी डेमू पैसेंजर स्पेशल को रद्द कर दिया गया है.

>गाड़ी संख्या-05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल को रद्द कर दिया गया है.

05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल को रद्द कर दिया गया है.

05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल को रद्द कर दिया गया है.

05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल को रद्द कर दिया गया है.

आंशिक रूप से इन ट्रेनों के रूट को किया गया कम

03218  दानापुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन मोकामा में होगा.

03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल विद्यापति धाम तक ही जाएगी. 

आंशिक रूप से चलाई जाएगी ये ट्रेन

03217 बरौनी-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल की आंशिक शुरुआत मोकामा से होगी.

03283 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल विद्यापति धाम से चलेगी.

ऐसे में घर से निकलने से पहले इन ट्रेनों के लाइव स्टेटस को जरूर देख लें, वरना आप को यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Trending news