पटना में सड़क पर कचड़ा फेंकना पड़ेगा महंगा, नगर निगम ने तैयार की ये योजना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1808241

पटना में सड़क पर कचड़ा फेंकना पड़ेगा महंगा, नगर निगम ने तैयार की ये योजना

बिहार की राजधानी पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पटना नगर निगम अब ऐसे लोगों की पहचान कर रहा है जो सड़क पर कचरा फेंकते हैं. सीसीटीवी से भी इसके लिए मदद ली जा रही है.

 (फाइल फोटो)

पटना: बिहार की राजधानी पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पटना नगर निगम अब ऐसे लोगों की पहचान कर रहा है जो सड़क पर कचरा फेंकते हैं. सीसीटीवी से भी इसके लिए मदद ली जा रही है. ऐसे लोगों को 'सड़क शत्रु ' का नाम देकर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है.

पटना नगर निगम ने शुरू किया अभियान

हाल के दिनों में पटना नगर निगम ने सभी 75 वार्डो में सड़कों की सफाई अभियान को तेज कर दिया है. सड़क को साफ रखने वाले सफाई मित्रों की ओर से इस अभियान का शुभारंभ किया गया है. वहीं, अभियान की शुरुआत के दौरान सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया गया है.

 

नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने कही ये बात

नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने कहा है कि 75 सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में सड़क गंदा करने वालों को नहीं छोड़ा जाए. बताया जाता है कि दो दिनों में इस अभियान के तहत 200 सड़क शत्रु की पहचान कर सभी पर 500- 500 रुपए जुर्माना लगाया गया है. इसके बाद इन सभी से गलती नहीं दोहराने का संकल्प करवाया गया.

CCTV कैमरों की ली जा रही हैं मदद

निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. निगम की टीम प्रत्येक वार्ड में तैनात किए गए हैं जो मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष से जुड़े हैं. नियंत्रण कक्ष में कचरा फेंकने, दिखने के बाद सफाई निरीक्षक को इसकी खबर मिल रही है और तत्काल उनसे जुर्माना वसूल किया जा रहा है. इधर, नगर निगम की टीम इसके लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है.

(इनपुट आईएएनएस के साथ)

Trending news