कर्नाटक पुलिस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. नीतीश कुमार बेंगलुरु में हाल ही में हुई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए थे.
Trending Photos
कर्नाटक पुलिस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. नीतीश कुमार बेंगलुरु में हाल ही में हुई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए थे.
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान श्रीराम, नंदकुमार और मोहन के रूप में की गई है. आरोपी बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, श्रीराम ने पोस्टर लगाने के लिए स्पॉन्सर्ड किया था. पोस्टरों को आरोपी नंदकुमार की प्रिंटिंग प्रेस में छापा गया था. इसके बाद इन्हें मोहन के ऑटो में ले जाया गया था.
पुलिस ने बताया है कि आरोपियों ने शहर में 20 जगहों पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाए थे. इन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट रोड पर भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया था. पुलिस राजनीतिक नेताओं की संलिप्तता का पता लगाने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले पोस्टर और बैनर पिछले हफ्ते बेंगलुरु में सामने आए थे. जिससे सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन के खिलाफ एक मंच बनाने के लिए आयोजित विपक्षी दलों की बैठक से पहले उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ी.
सीएम नीतीश कुमार को अस्थिर प्रधानमंत्री पद का दावेदार करार देते हुए पोस्टर चालुक्य सर्कल और विंडसर मैनर ब्रिज तथा हेब्बाल इलाके के पास एयरपोर्ट रोड पर लगे थे. इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने पर भी उनकी आलोचना की गई थी.
पोस्टर में उनके शासनकाल में बिहार में पुल टूटने की घटनाओं का भी जिक्र किया गया. एक अन्य पोस्टर में उनका मजाक बनाते हुए कहा गया था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पानी के नीचे पुल बनाने वाले व्यक्ति हैं.
सुल्तानगंज पुल ढहने की तस्वीर वाले पोस्टर भी लगाए गए. नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में से एक थे और उन्होंने इस घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लगे पोस्टरों को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बीजेपी की आलोचना की थी.
शिवकुमार ने कहा, यह सब हमारे बीजेपी मित्र का काम है. वह (नीतीश कुमार) बीजेपी के लिए बड़ा खतरा हैं और उनके खिलाफ पोस्टर लगाकर वे उनका प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी इन सभी ताकतों से लड़ने के लिए तैयार है. कायरों की तरह वे ऐसा कर रहे हैं. नीतीश कुमार भी कर्नाटक की राजनीति को अच्छे से जानते हैं.
यह भी पढ़ें- छेड़खानी के आरोप में लोगों ने दो युवकों को पोल से बांध कर पीटा, एक की हालत गंभीर