Surya Grahan 2024: 2 अक्टूबर को लगेगा सूर्यग्रहण, इन सावधानियों का रखें ध्यान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2451108

Surya Grahan 2024: 2 अक्टूबर को लगेगा सूर्यग्रहण, इन सावधानियों का रखें ध्यान

Surya Grahan 2024: इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को लगेगा, जो चंद्र ग्रहण के पंद्रह दिन बाद और सर्व पितृ अमावस्या के दिन पड़ेगा. इस दिन पूर्वजों का अमावस्या दिवस भी होता है.

 

Surya Grahan 2024: 2 अक्टूबर को लगेगा सूर्यग्रहण, इन सावधानियों का रखें ध्यान

Surya Grahan 2024: साल 2024 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण जल्द ही आने वाला है. सूर्य ग्रहण का न केवल वैज्ञानिक बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्व होता है. इस समय कई कार्यों को करने की मनाही होती है. आइए आचार्य मदन मोहन से जानते हैं कि कब लगेगा यह सूर्य ग्रहण और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

कब लगेगा सूर्य ग्रहण?
आचार्य मदन मोहन के अनुसार इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को लगेगा, जो सर्व पितृ अमावस्या के दिन पड़ रहा है. इससे पहले 15 दिन पहले चंद्र ग्रहण हुआ था. पितृ अमावस्या के दिन पड़ने वाला यह सूर्य ग्रहण खास धार्मिक महत्व रखता है.

सूर्य ग्रहण का समय क्या है?
सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को रात 9:13 बजे से शुरू होगा और भारतीय समय के अनुसार अगले दिन सुबह 3:17 बजे समाप्त होगा. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा क्योंकि यह रात के समय होगा. फिर भी धार्मिक नियमों के अनुसार कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए.

सूर्य ग्रहण के दौरान बरतें ये सावधानियां
सूतक काल का पालन :
सूर्य ग्रहण के समय से सूतक काल 12 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है. इस दौरान पूजा-पाठ या मूर्ति स्पर्श करने से बचना चाहिए.
पूजा स्थान को ढकें : ग्रहण के समय घर के मंदिर या पूजा स्थान को पर्दे से ढक देना चाहिए ताकि उसकी पवित्रता बनी रहे.
खाना-पीना न करें :  ग्रहण के दौरान किसी भी तरह का भोजन या पानी ग्रहण करने से परहेज करें. यह धार्मिक मान्यता के अनुसार सही माना जाता है.
तुलसी के पत्तों का उपयोग : ग्रहण के दौरान खाने-पीने की चीज़ों पर तुलसी के पत्ते डालकर रखें, ताकि वे दूषित न हों. तुलसी के पत्तों को पवित्र माना जाता है.
गंगाजल का छिड़काव : ग्रहण समाप्त होने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें ताकि नकारात्मक ऊर्जा का असर खत्म हो जाए.
गर्भवती महिलाओं की सावधानी : गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान खास सावधानी रखनी चाहिए. उन्हें घर के अंदर ही रहना चाहिए और बाहर निकलने से बचना चाहिए, क्योंकि धार्मिक मान्यता के अनुसार यह उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है.

साथ ही बता दें कि इस प्रकार सूर्य ग्रहण के दौरान इन सावधानियों का पालन करना जरूरी होता है, जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहे.

ये भी पढ़िए-  क्या आपके सपने में आते है ये 3 तरह के संकेत? जानिए पूर्वज खुश हैं या नाराज

Trending news