South Bihar Gramin Bank Union Strike: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंकों के कर्मचारियों ने उनके प्रति प्रबंधन के अमानवीय व्यवहार के विरोध में 15 और 16 जुलाई, 2024 को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है.
Trending Photos
South Bihar Gramin Bank: जॉइंट फॉर्म ऑफ़ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक यूनियन के तरफ से हड़ताल की घोषणा किया गया है. ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर आर्गेनाईजेशन के महासचिव राहुल वत्स ने दी जानकारी. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार भर में 1078 दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाएं दो दिनों के लिए बंद रहेंगे. 15 और 16 जुलाई को दक्षिण बिहार बैंक के 4000 कर्मी हड़ताल में शामिल होंगे. 17 सूत्री की मांगों के लिए बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे.
उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बैंक कर्मियों का हड़ताल, भ्रष्टाचारी और दागी अधिकारियों पर कार्रवाई करने और उन्हें प्रोन्नति देने की विरोध में, दो दिनों के लिए 12 क्षेत्रीय कार्यालय भी हड़ताल में शामिल होंगे.
ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स ऑर्गनाइजेशन के महासचिव राहुल वत्स ने बताया कि हमारे कर्मचारियों की मांग सालों से लंबित है. इस पर विचार नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा कि बैंक लोन लेने में प्रेफरेंस मिलना.
महासचिव राहुल वत्स ने बताया कि अलग से ड्यूटी के लिए जो पेट्रोल के लिए पैसे और अन्य बैंक में दी जाती है, वह सारी सुविधा हम लोगों को नहीं दिया जा रहा है. ऐसी कई मांगे हैं जो जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. राहुल वत्स ने कहा कि 2 दिन की हड़ताल से सरकार को 200 करोड़ से अधिक का नुकसान हो सकता है.