Sonepur Mela: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा करेंगे सोनपुर मेले का शुभारंभ, कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक देंगे प्रस्तुति
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2512928

Sonepur Mela: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा करेंगे सोनपुर मेले का शुभारंभ, कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक देंगे प्रस्तुति

Sonepur Mela: सोनपुर मेला के सांस्कृतिक पंडाल में एक अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र भी बनाया गया है, जहां पर्यटकों को मेला क्षेत्र की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही गाइड भी उपलब्ध होंगे, जो मेला क्षेत्र के बारे में जानकारी देंगे. जिला प्रशासन ने सुरक्षा और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की पूरी तैयारी की है. पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह इस आयोजन की तैयारियों पर निगरानी रख रहे हैं.

Sonepur Mela: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा करेंगे सोनपुर मेले का शुभारंभ, कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक देंगे प्रस्तुति

Sonepur Mela: सोनपुर मेला जो कि हरिहर क्षेत्र के नाम से प्रसिद्ध है यह 13 नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक चलेगा. मेले का उद्घाटन बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा संयुक्त रूप से करेंगे. उद्घाटन समारोह में राज्य के तीन मंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री, दो सांसद, विधायक, विधान पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित होंगे. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड गायकों की एक टीम अपनी प्रस्तुति देगी. जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि पर्यटन विभाग ने इस मेले को भव्य बनाने के लिए कई तैयारियां की हैं.

पर्यटन विभाग की तैयारी
इस बार पर्यटन विभाग ने मेला स्थल पर कई खास सुविधाओं का इंतजाम किया है. इस वर्ष एक सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण किया गया है, जहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसके अलावा बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने एक अत्याधुनिक स्विस कॉटेज भी बनाया है. ये कॉटेज पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. पटना से सोनपुर जाने के लिए विशेष टूर पैकेज भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि पर्यटकों को आने-जाने में कोई कठिनाई न हो.

अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र
मेले के सांस्कृतिक पंडाल में एक अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र भी स्थापित किया गया है, जहां पर्यटकों को मेला क्षेत्र के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा गाइड भी उपलब्ध कराए जाएंगे जो मेला क्षेत्र की जानकारी देंगे. जिला प्रशासन ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए पूरी तैयारी की है. पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह इस आयोजन की तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं.

उद्घाटन समारोह में ये लोग होंगे मौजूद
सोनपुर मेला के उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल (राजस्व और भूमि सुधार विभाग), नीतीश मिश्रा (उद्योग-सह-पर्यटन विभाग), सुमित कुमार सिंह (विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग) और सांसद राजीव प्रताप रूडी, जनार्दन सिंह सीग्रीवाल भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे. अन्य विशिष्ट अतिथियों में डॉ. सीएन गुप्ता, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र राम, विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद, और एमएलसी डॉ. विरेन्द्र नारायण यादव शामिल होंगे.

ये भी पढ़िए- बीजेपी के लिए वोट मांगने आए थे मिथुन चक्रवर्ती, किसी ने काट ली जेब

Trending news