Trending Photos
पटना: Republic Day Parade 2023: पूरा देश गुरुवार को अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. गणतंत्र दिवस के दिन हर साल राजधानी दिल्ली (Delhi) में कर्तव्य पथ पर भव्य परेड होती है. गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल, परेड और बीटिंग द रिट्रीट समारोह के अलावा हर साल भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी 26 जनवरी को होने वाले इस भव्य को परेड को देखना चाहते हैं आप रक्षा मंत्रालय के वेब पोर्टल www.aamantran.mod.gov.in पर जाकर ऑनलाइन खरीद सकते हैं. टिकट की कीमत 20, 100 और 500 रुपए निर्धारित की गई है.
कैसे खरीदें परेड टिकट
-टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाना होगा.
-आपको अपना नाम, पता, जन्म की तारीख और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगा.
-रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
- आपको मोबाइल पर ओटीपी भेजी जाएगी. इसके बाद जिस कार्यक्रम में आप शामिल होना चाहते हैं उसे भरना होगा. इतना करते के साथ ही आपको टिकट के दाम भी बताए जाएंगे.
इसके बाद आपको खुद की जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पता और सारी डिटेल भरना होगा. इसके साथ ही एक वैध फोटो पहचान पत्र भी आपको अपलोड करना होगा. इसमें वोटर आईडी, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के विकल्प हैं. टिकट के पैसे का भुगतान करने को बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा.
32 हजार टिकटों की बिक्री
आपको टिकट अपने मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी दोनों पर मिल जाएगा. इसके अलावा अपनी टिकट आप यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं. एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ज्यादा से ज्यादा 10 टिकट बुक किए जा सकते हैं. सरकार आम लोगों के लिए इसबार 32 हजार टिकट बेच रही है. इसके अलावा शास्त्री भवन, सेना भवन, जंतर मंतर और प्रगति मैदान से ऑफलाइन टिकट भी आप खरीद सकते हैं.