Rashifal 19 December 2022: सोमवार को सूर्य की तरह चमकेगी इन दो राशियों की किस्मत, जानें अपना राशिफल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1491635

Rashifal 19 December 2022: सोमवार को सूर्य की तरह चमकेगी इन दो राशियों की किस्मत, जानें अपना राशिफल

Aaj ka Rashifal 19 December | Horoscope Today:सोमवार का दिन तुला राशि के जातकों के लिए बहुत शानदार व्यतीत होगा. सारे मन के कार्य इस समय पूर्ण होंगे. घरेलू मसले आसानी से हल हो जाएंगे. आप कोई नया कार्यशरू कर सकते है, सफलता मिलेगी.

Rashifal 19 December 2022: सोमवार को सूर्य की तरह चमकेगी इन दो राशियों की किस्मत, जानें अपना राशिफल

पटनाः Aaj ka Rashifal 19 December | Horoscope Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त विधि-विधान से उनकी पूजा करते है. ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन व्रत करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. कहा जाता है कि शिव जी का व्रत करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती है और करियर में सफलता मिलती है.   

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal) 

तुला राशि- सोमवार का दिन तुला राशि के जातकों के लिए बहुत शानदार व्यतीत होगा. सारे मन के कार्य इस समय पूर्ण होंगे. घरेलू मसले आसानी से हल हो जाएंगे. आप कोई नया कार्यशरू कर सकते है, सफलता मिलेगी.
आज क्या करें- सोमवार के दिन आज आप कही भी जाने से पहले माता पिता को प्रणाम करके जाए.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन हताश न हो, आत्मविश्वास पूर्ण रखें.

उपाय- सोमवार के दिन गणपति जी की वंदना करें.

वृश्चिक राशि- सोमवार के दिन संयम व धेर्य बरतना हितकर रहेगा. अपनी व्यर्थं की हठ और जिद छोड़े.
आज क्या करें- सोमवार के दिन कामकाज में नए अवसर आपकी प्रतिक्षा कर रहे है. उनको भुनाए.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन अनुचित और दो नंबर के कार्य न करें. 

उपाय- सोमवार के दिन मूंगा धारण करें. 

धनु राशि- सोमवार के दिन अपनी सारी जरूरत पूरी कर सकते है. कार्यकुशलता और कार्यक्षमता में वृद्धि होगी.
आज क्या करें- सोमवार के दिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन व्यर्थ के विवादों में नहीं पड़े.

उपाय- सोमवार के दिन धार्मिक स्थलों पर जलसेवा करें और अन्य कोई सेवा भी कर सकते है.

मकर राशि- सोमवार के दिन समय सही नहीं है, अतः शेयर बाजार, सट्टा आदि से दूर रहे. आज कोई अनहोनी की आशंका है.
आज क्या करें- सोमवार के दिन पीपल को सींचे.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन रास्ते मे पढ़े हुए निंबू मिर्च आदि को लांघे नहीं.

उपाय- सोमवार के दिन हनुमान जी के आगे सरसो के तेल का दीपक जलाएं.

कुंभ राशि- सोमवार के दिन आप अपनी सूझबूझ से हर कार्य निपटा लेंगे. संतान पक्ष से खुशियां मिलेगी.
आज क्या करें- सोमवार के दिन आप कहि भी पैसों का निवेश करें. इससे लाभ होगा.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करें.

उपाय- सोमवार के दिन कार्य सिद्धि के लिए एक इलायची मुह में रखकर घर से निकले.

मीन राशि- सोमवार के दिन नये कार्य की रुपरेखा बनेगी. मन शांत रहेग और शांत मन से सारे कार्य या अच्छे से सम्पन्न होंगे.
आज क्या करें- सोमवार के दिन मेहनत ज्यादा से ज्यादा करें. व्यापार में तरक्की के लिए नई योजना बनाए.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन क्रोध नहीं करें.

उपाय- सोमवार के दिन मंदिर में बुहारी लगाए. तुलसी में दीपक जलाएं.

यह भी पढ़ें- Rashifal 19 December 2022: मेष को व्यापार में होगी तरक्की, मिथुन को होगा धन लाभ, जानें अपना राशिफल

Trending news