Ramcharitmanas Row: जिसे रामचरितमानस का क ख ग घ पता नहीं, वो बता रहे कूड़ा, चंद्रशेखर पर भड़के श्रीरामभद्राचार्य
Advertisement

Ramcharitmanas Row: जिसे रामचरितमानस का क ख ग घ पता नहीं, वो बता रहे कूड़ा, चंद्रशेखर पर भड़के श्रीरामभद्राचार्य

भागवान श्री राम पर लिखी गई रामचरितमानस इन दिनों विवाद के घेरे में है. दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बीते दिनों रामचरितमानस में कूड़ा-कचरा होने की बात कही.

Ramcharitmanas Row: जिसे रामचरितमानस का क ख ग घ पता नहीं, वो बता रहे कूड़ा, चंद्रशेखर पर भड़के श्रीरामभद्राचार्य

पटना : Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस की चौपाइयों को कुछ राज नेता राजनीतिक मुद्दा बनाने में जुटे हुए है. बीते दिनों बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस की चौपाइयों पर सवाल उठाए थे. उनके इन शब्दों पर हिंदू धर्म गुरु रामभद्राचार्य ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वो नाम के शिक्षा मंत्री है उनको कुछ आता-जाता नहीं है. भगवान श्री राम पर लिखी गई रामचरितमानस के अंदर एक भी अक्षर गलत नहीं है.

इस वजह से बढ़ा था रामचरितमानस विवाद
भागवान श्री राम पर लिखी गई रामचरितमानस इन दिनों विवाद के घेरे में है. दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बीते दिनों रामचरितमानस में कूड़ा-कचरा होने की बात कही. चंद्रशेखर के इन शब्दों के बाद भयंकर राजनिति की जा रही है. जब इन शब्दों की सूचना हिंदू धर्म गुरु रामभद्राचार्य के कानों तक पहुंची तो उन्होंने चंद्रशेखर के इन शब्दों की आलोचन की. साथ ही कहा कि उनको कुछ नहीं आता है सिर्फ नाम के शिक्षा मंत्री है.

बिना ज्ञान की बात करते है चंद्रशेखर
बता दें कि मंगलवार को चित्रकूट स्थित तुलसी पीठ के संस्थापक स्वामी रामभद्रचार्य मंगलवार को पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही  उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने रामचरितमानस विवाद पर कहा कि जिसकों रामचरितमानस का क, ख, ग, घ भी नहीं पता वो लोग ऐसी ही बात कर रहे हैं. चंद्रशेखर के अलावा सभी लोगों को बता दूं कि रामचरितमानस में एक भी अक्षर गलत नहीं है. कुछ लोग है जो रामचरितमानस का अर्थ और व्याख्या को समझ नहीं पा रहे हैं.

अपनी बात पर अड़िग है चंद्रशेखर
इधर, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपने बयानों को लेकर अड़िग हैं. चंद्रशेखर ने कहा कि रामचरितमानस में थोड़ा कूड़ा-कचरा है, इस कचरे को हटाने की जरूरत है. इसमें बहुत से ऐसे मोती हैं उन्हें रखना चाहिए. साथ ही कहा कि इसमें शूद्र को लेकर अपमानजनक बातें लिखी गई हैं.

ये भी पढ़िए- Holi Songs 2023: इन भोजपुरी गानों से होली पर बनाए मूड, हर कोई झूम कर नाचने को हो जाएगा मजबूर

Trending news