Trending Photos
नालंदा: Bihar News: नालंदा में रेड मारने गई उत्पाद विभाग की टीम अमानवीय चेहरा सामने आया है. दरअसल टीम नालंदा के एक होटल में छापेमारी करनी गई थी. छापेमारी के दौरान टीम को पूरा होटल छान मारने के बाद भी कड़ी शराब नहीं मिली. जिसके बाद टीम होटल के किचन में घुसकर वहां फ्रिज और बाकी सामान में शराब ढूंढने लगी. टीम को जब वहां से भी कुछ नहीं मिला तो उत्पाद विभाग की टीम को गुस्सा आ गया. गुस्से में टीम के एक सदस्य ने किचन में मौजूद एक युवक के मुंह में पहले बेलन डाल दिया फिर उसे कॉलर पकड़ कर पीट दिया. होटल के किचन में लगे सीसीटीवी में ये सारी घटना कैद हो गई.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के विजवनपर गांव का है. विभाग की पार्वती एंड फैमिली रेस्टोरेंट में छापा मारने पहुंची थी. पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर से शिकायत की गई है. होटल के संचालक देवीलाल ने इस संबंध में डीएम को आवेदन देकर पूरे मामले की शिकायत की है. उन्होंने आवेदन देकर आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. घटना 12 फरवरी की बताई जा रही है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ये साफ दिख रहा हे कि टीम को जब कुछ नहीं मिला तो मद्य निषेध का एक अधिकारी ने लड़के के मुंह में बेलन डालकर उसके साथ मारपीट करने लगा.
मुंह में बेलन डालकर पीटा
होटल के संचालक ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि उनके होटल में मद्य निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी की, लेकिन उनके होटल से उन्हें शराब की एक बूंद भी नहीं मिली, ना ही किसी शराबी की गिरफ्तारी हुई. जिसके बाद उनके नाबालिग बेटे को अधिकारियों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. उसके मुंह में बेलन भी डाल दिया गया. इससे उनके बेटे की तबीयत बिगड़ गई.