डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि डाक विभाग ने 38,926 पदों पर भर्ती निकाली है. इस पद आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं पास होना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आवेदन करें और सरकारी नौकरी पाएं.
Trending Photos
India Post Bharti 2022: भारतीय डाक विभाग ने 38,926 पदों पर भर्तियां निकाली है. सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए अधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ओर से भर्ती के लिए पोस्ट ऑफिस द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
भर्ती के लिए ये है शैक्षिक योग्यता
डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि डाक विभाग ने 38,926 पदों पर भर्ती निकाली है. इस पद आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं पास होना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आवेदन करें और सरकारी नौकरी पाएं.
भर्ती के बाद कितना मिलेगा वेतन
डाक विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश पोस्टल सर्कल के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों का मध्य प्रदेश ग्रामीण डाक सेवक पदों पर चयन होगा उन अभ्यर्थियों को वेतन के तौर पर डाक विभाग द्वारा 10 हजार से 12 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
भर्ती के लिए इस वेबसाइट पर करें आवेदन
डाक विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करना होगा. यहां लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यहां एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को भरकर सबमिट करें. अब फीस का भुगतान कर आवेदन फॉर्म को कंप्लीट करें.
ये भी पढ़िए- हॉट अदाओं से मोनालिसा ने बढ़ाया बीच का पारा, पति संग तस्वीरें हुई वायरल