पटना शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत पिछली बार काफी कम रहा था जिसको लेकर इस बार जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कई पहल किए गए हैं.
जिला प्रशासन ने नगर के सभी सिनेमाघर मालिकों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया कि जो वोटर वोट करने के बाद सेल्फी पॉइंट से तस्वीर लेकर टिकट खरीदेगा उसे सभी मूवी टिकट पर 50% छूट दी जाएगी.
यह छूट दिनांक 01.06.2024 एवं दिनांक 02.06.2024 के सभी शो में दिया जाएगा. कोई भी मतदाता दिनांक 01.06.2024 को मतदान कर किसी भी सिनेमा हॉल में अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाएंगे तो उन्हें सिनेमा टिकटों पर 50% की छूट दी जाएगी.
रीजेंट सिनेमा हॉल के प्रबंधक संजीव पांडे का कहना है की ये अच्छी पहल है. जिलाधिकारी के साथ हमारी बैठक हुईं. हमलोग भी वोटर से अपील करते हैं की आप बढ़ चढ़कर मतदान करे.
वहीं पहली बार वोट दे रहे हैं वोटरों का भी मानना है कि जिला प्रशासन की अच्छी पहल है. वोट प्रतिशत काफी कम हो रहा है जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. युवाओं को आगे आकर वोट करना चाहिए.
इनपुट- सनी
ट्रेन्डिंग फोटोज़