Patna School Close: बिहार में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, पटना में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद, इस दिन खुलेंगे दोबारा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2062702

Patna School Close: बिहार में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, पटना में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद, इस दिन खुलेंगे दोबारा

Patna School Close: बिहार में बढ़ते ठंड को देखते हुए पटना जिले में क्लास नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक स्कूल बंद कर दिया गया है. जारी किया गया यह आदेश 17 से 20 जनवरी तक पूरे जिले में लागू रहेगा.

Patna School Close: बिहार में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, पटना में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद, इस दिन खुलेंगे दोबारा

पटना: Patna School Close: बिहार के सभी जिलों में ठंड का कहर लगातार जारी है. इसके साथ ही मौसम विभाग के तरफ जारी पुर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में राज्यवासियों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं, इसे देखते हुए राजधानी पटना के स्कूलों में 20 जनवरी तक पठन-पाठन कार्य बंद (Patna School Close) रखने का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश पटना के जिलाधिकारी ने दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में कक्षा-8 तक शैक्षणित गलिविधियां बंद रहेंगी. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी इस दौरान बंद रहेंगे. जिलाधिकारी के इस आदेश से बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी.

जिले में कम तापमान और ठंड का मौसम अभी भी जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा इसको लेकर सभी स्कूल को लेकर आदेश जारी किए गए हैं. जारी आदेश में लिखा गया है कि पटना जिला के सभी निजी-सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में कक्षा-8 तक 20 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं. वहीं वर्ग-9 से ऊपर की सभी कक्षाओं में पूर्व के आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 09.00 से पूर्व एवं अपराह्न 03.30 बजे के पश्चात् प्रतिबंधित रहेंगी.

डीएम के अपने आदेश में आगे लिखा है कि मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षा के लिए पूरी सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन जारी रहेगा. 20 जनवरी तक यह आदेश प्रभावी रहेगा. वहीं, मंगलवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों तक घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. बता दें कि फिलहाल बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है.

ये भी पढ़ें- बिहार बिजली विभाग का गजब कारनामा! मजदूर को भेजा 1 करोड़ से ज्यादा का बिल

Trending news