Bihar Today's Weather Update: बिहार में ठंड का कहर लगातार जारी है. न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. लोगों को बढ़ते ठंड के साथ घने कोहरे और वायु प्रदूषण की मार को झेलना पड़ रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया है कि राज्य के मौसम में अगले सात दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. कुछ दिनों तक बारिश की भी कोई संभावना नहीं है.
राज्य में पिछले तीन-चार दिनों में तापमान में कुछ वृद्धि हुई है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली हैं. बिहार में पूर्वी हवा चलने के कारण राज्य का तापमान अभी कुछ दिनों तक इसी तरह देखने को मिलेगा.
बिहार में पूर्वी हवा चलने की वजह है, राज्य के ठंड में थोड़ी कमी आई है, जिससे लोगों को ठंड कम लग रही है. राज्य के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण लोगों को अब थोड़ी कम ठंड का एहसास हो रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह बिहार का तापमान पहले के मुकाबले बढ़ा हुआ देखने को मिला है. खासकर के उत्तरी भाग में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इस सप्ताह तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक होने की संभावना है.
बिहार में ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है, तमाम कोशिश के बावजूद पटना की हवा जहरीली हो रही है. आज पटना में एक्यूआई (AQI) 235 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, हाजीपुर में एक्यूआई 269 और बेगूसराय में एक्यूआई 230 रिकॅाड किया गया है.
वहीं, दूसरी ओर राजधानी पटना में ठंड का प्रकोप भी बढ़ रहा है. पटना में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया हैं. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
राजधानी पटना में सर्द पछुआ हवा चलने से लोगों को अधिक ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों में पटना का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस गिरेगा. जिससे लोगों को और अधिक ठंड महसूस होगी. (इनपुट - निषेद कुमार, शिवम कुमार)
ट्रेन्डिंग फोटोज़