Ritlal Yadav Brother: पुलिस ने राजद विधायक के भाई के घर से भारी मात्रा में कैश के साथ-साथ 3 हथियार बरामद किए थे. इसके अलावा पुलिस को भारी मात्रा में फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के डॉक्यूमेंट मिले हैं.
Trending Photos
Pinku Yadav Surrender: राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने दानापुर अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है. दानापुर कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वे पटना AIIMS के सिक्योरिटी ऑफिसर पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे थे. इससे पहले पटना पुलिस ने पिंकू यादव की तलाश में ही बुधवार (18 दिसंबर) की देररात उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान पिंकू यादव के घर से बिना लाइसेंस की तीन बंदूकें और भारी मात्रा नकदी बरामद हुई थीं.
पिंकू यादव पर एम्स हॉस्पिटल के चीफ सेक्रेटरी इंचार्ज प्रेमनाथ राय पर हुए जानलेवा हमला करने का आरोप है. बता दें कि प्रेमनाथ राय पर अगस्त महीने में जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे. फिर उन्होंने (प्रेमनाथ राय) दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर साजिश रचने का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच में पिंकू यादव की संलिप्तता पाई गई थी. इस मामले में पिंकू यादव कई दिनों से फरार चल रहे थे और पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. कल देररात हुई छापेमारी कार्रवाई के बाद पिंकू यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
ये भी पढ़ें- पटना से 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, लखीसराय में अंतरजिला बाइक चोर गैंग का खुलासा
पुलिस ने कुछ ही दिनों पहले ही पिंकू यादव के घर पर इश्तेहार भी चस्पा किया था. हैरानी की बात यह है कि पटना पुलिस कई महीनों से उनके ठिकाने का पता नहीं लगा पा रही थी और उन्होंने अब अचानक दानापुर के ही एक कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं पिंकू यादव के ठिकानों पर पुलिस छापेमारी को लेकर दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया था कि पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव के कोथवा स्थित ठिकाने पर छापेमारी की गई है, जहां से पुलिस ने तीन बंदूक बरामद किया है. हथियार का कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया है. इसके अलावा कई संदेहात्मक कागजात बरामद किए गए हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!