Patna Tunnel News: बिहार की राजधानी पटना में अब फुलवारी फाटक गुमटी के पास 286 मीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी, जिससे एयरपोर्ट के रनवे का भी विस्तार किया जा सकेगा.
Trending Photos
Patna Tunnel News: बिहार में इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्टों पर काम चल रहे हैं. पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट और पटना मेट्रो के अलावा अब यहां पर एक सुरंग बनाई जाएगी, जो 286 मीटर लंबी होगी. यह सुरंग फुलवारी गुमटी के पास बनाई जाएगी. रेलवे के सेतु निर्माण निगम ने इस सुरंग का डिजाइन तैयार किया है और इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि एयरपोर्ट का रनवे 250 मीटर से 300 मीटर बढ़ जाएगा. रनवे बढ़ जाने से विमानों को उड़ान भरने और उनकी लैंडिंग में आसान होगी. इस सुरंग का काम इसी महीने से शुरू होने के दावे किए जा रहे हैं.
READ ALSO: सीएम नीतीश, लालू और राज्यपाल को मिला महाकुंभ का निमंत्रण, अब इस पर शुरू हो गई सियासत
पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे अभी छोटा है, जिससे बड़े विमानों को लैंड करने की दिक्कतें आती हैं. छोटा रनवे होने के कारण अकसर हादसों का डर लगा रहता है.
पिछले दिनों एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रेलवे को रनवे की लंबाई बढ़ाने की बाबत एक लेटर भेजा था. इसके बाद दोनों विभागों के अधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि एक सुरंग का निर्माण किया जाए, ताकि रनवे की लंबाई बढ़ाई जा सके.
अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक बाधित न हो, इसके लिए फुलवारी गुमटी फाटक को 15 मीटर आगे शिफ्ट किया जाएगा. सुरंग का निर्माण होने तक रेलवे की जमीन का इस्तेमाल रनवे के लिए किया जा सकेगा.
READ ALSO: BPSC: बीपीएससी शिक्षक बहाली फर्जीवाड़ा मामले में विभूतिपुर BEO हुए निलंबित
सुरंग की चौड़ाई 15 मीटर और लंबाई 286 मीटर रहेगी. बताया जा रहा है कि सुरंग को 25 टन एक्सेल लोड सहन कर सकने की क्षमता वाला बनाया जा रदहा है. इसकी मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है.