KK Pathak के आदेश को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने फिर से दी चुनौती, 25 तक बढ़ाई स्कूलों की छुट्टी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2075106

KK Pathak के आदेश को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने फिर से दी चुनौती, 25 तक बढ़ाई स्कूलों की छुट्टी

Patna Schools Closed: पटना के जिलाधिकारी ने एक बार फिर से बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश को चुनौती देते हुए जिले के स्कूलों को 25 जनवरी तक बंद कर दिया है.

KK Pathak के आदेश को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने फिर से दी चुनौती, 25 तक बढ़ाई स्कूलों की छुट्टी

पटना: Patna Schools Closed: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश को एक बार फिर से पटना के जिलाधिकारी ने चुनौती दी है. मंगलवार को पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने फिर से 25 जनवरी तक जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है. बता दें कि बिहार में भीषण शीतलहर को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने एक बार फिर से जिले के स्कूलों में छुट्टी को लेकर बड़ा फैसला लिया है.

शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के बावजूद पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने सरकार द्वारा प्रदत्त शक्ति और अधिकारों का हवाला देते हुए जिले के स्कूलों के एक से आठ तक की कक्षा के सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 25 जनवरी तक रोक लगा दी है. भीषण शीतलहर को देखते हुए पटना जिला में आंगनबाड़ी केंद्र और 8वीं क्लास तक के स्कूल 25 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं वर्ग 9 से ऊपर की कक्षाएं एवं शैक्षणिक गतिविधियां पहले के आदेश के अनुरूप सुबह 9:00 बजे से 3:30 बजे तक और मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा के लिए पर्याप्त सावधानियां के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

बता दें, इससे पहले पटना डीएम ने जिले के सभी स्कूलों को 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था. वहीं बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पटना डीएम के इस आदेश के थोड़ी देर पहले फिर से चंद्रशेखर सिंह को लेटर भिजवाया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने पटना डीएम को एक पत्र भेजते हुए कहा है कि आपने शिक्षा विभाग के आदेश के बाद भी स्कूलों को बंद किया है. विभाग के आदेश का ये साफ तौर पर उल्लंघन है.

ये भी पढ़ें- Ranchi News: नाबालिग छात्रा के साथ गांव के ही 4 युवकों ने किया था गैंगरेप, आरोपियों को 20-20 साल की सजा

Trending news