Spicejet Flight: मुंबई में यात्रियों ने स्पाइसजेट से दरभंगा के लिए भरी उड़ान, विमान ने पटना में उतारा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1491823

Spicejet Flight: मुंबई में यात्रियों ने स्पाइसजेट से दरभंगा के लिए भरी उड़ान, विमान ने पटना में उतारा

Spicejet Flight: स्पाइसजेट एसजी 115 फ्लाइट ने मुंबई से दरभंगा के लिए उड़ान भरी थी. विमान यात्रियों को पटना तक ले आया और उन्हें यहीं उतार कर उनकी यात्रा समाप्त कर दी गई. 

Spicejet Flight: मुंबई में यात्रियों ने स्पाइसजेट से दरभंगा के लिए भरी उड़ान, विमान ने पटना में उतारा

पटनाः Spicejet Flight News: बिहार में शहरों में नए-नए एयरपोर्ट तो शुरू हो रहे हैं, लेकिन यात्रियों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. ऐसा ही एक वाकया पटना एयरपोर्ट पर सामने आया है. जहां यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा. असल में यात्रियों को मुंबई से दरभंगा जाना था, लेकिन स्पाइसजेट (Spicejet) ने उन्हें पटना उतार दिया और कहा, आपकी यात्रा यहीं तक थी. यात्रियों ने हर तरफ शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.

पटना में समाप्त हुई यात्रा
जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट फ्लाइट में उड़ान संबंधी कई परेशानियां सामने आ चुकी हैं. इसकी खबरें भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक की चर्चा समाप्त नहीं होती है कि अगली घटना हो जाती है. स्पाइसजेट एसजी 115 फ्लाइट ने मुंबई से दरभंगा के लिए उड़ान भरी थी. विमान यात्रियों को पटना तक ले आया और उन्हें यहीं उतार कर उनकी यात्रा समाप्त कर दी गई. इसके बाद यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर हंगामा किया, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई. 

विजिबिलिटी खराब होने का दिया हवाला
परेशान लोगों ने बताया कि मुंबई से दरभंगा के लिए स्पाइस जेट फ्लाइट का टिकट लिया. फ्लाइट ने पटना लाकर छोड़ दिया. जब इस बाबत कंपनी से पूछताछ की गई तो पता चला कि हमारी यात्रा समाप्त हो गयी. यहां से अपनी व्यवस्था से दरभंगा जाना है. कई यात्रियों को बहुत परेशान होना पड़ा. लोगों का कहना था कि मुंबई से पटना के बजाय अपने शहर का टिकट लिया था. पटना एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के एक कर्मचारी ने बताया कि मुंबई से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट की यात्रा पटना में ही समाप्त कर दी गयी है. ऐसा यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए किया गया है. क्योंकि दरभंगा में विजिबिलिटी काफी खराब है.

Trending news