सीएम नीतीश कुमार ने घटना को काफी दुखद बताया है. साथ ही, मृत लोगों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
Trending Photos
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपी के बाराबंकी जिला के लोनी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए पर सड़क हादसे पर दुख जताया है. सीएम नीतीश कुमार ने घटना को काफी दुखद बताया है. साथ ही, मृत लोगों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये अनुदान
मुख्यमंत्री ने इस घटना में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की है. उन्होंने बिहार के रहनेवाले घायलों के समुचित इलाज की भी व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया है.
बिहार के 8 लोगों की मौत
बता दें कि, आज बाराबंकी में तड़के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें खड़ी डबल डेकर बस में दूसरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं.
दोनों बसों के उड़े परखच्चे
हादसा बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रोड के किनारे एक डबल डेकर बस खड़ी थी, जिसमें बिहार के तरफ से आ रही एक दूसरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी. दूसरी बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए.
यात्रियों के मुताबिक, दोनों बसें बिहार से दिल्ली ही जा रही थीं. जिनके नंबर यूपी 17 एटी 1353 और यूपी 81 डीटी 1580 हैं. तभी UPEIDA की कैंटीन के सामने पहली डबल डेकर के ड्राइवर ने बस पार्किंग में न खड़ी करके हाईवे के किनारे ही खड़ी कर दी, जिसके चलते पीछे से आ रही दूसरी तेज रफ्तार वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर उसमें जा भिड़ी. पीछे से आई बस के ज्यादा यात्री मरे और घायल हुए हैं, क्योंकि पहले से खड़ी बस के यात्री कैंटीन में गए थे.
सभी 18 घायल बिहार के निवासी हैं
मृतकों में शिवधारी सहाय (42) मधुबनी, ओम प्रकाश राय (33) समस्तीपुर, सिद्ध नारायण झा (75) मधुबनी, कमलेश कुमार (23) सीतामढ़ी, सुबो (22) सीतामढ़ी, रामदीन (17), सीतामढ़ी, सपना (32) सीतामढ़ी, आदित्य (12) सीतामढ़ी शामिल हैं. वहीं, सभी 18 घायल बिहार के निवासी हैं.