Bihar News : किसानों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे है. साथ ही यहां दलाल अधिक सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि आम लोग बिजली विभाग की कार्यशैली से परेशान हो गए हैं.
Trending Photos
सुपौल : वीरपुर में भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू की अध्यक्षता में स्थानीय समस्याओ को लेकर जन आक्रोश मार्च निकाला गया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रीपेड मीटर धोखा है, उखाड़ फेंको मौका है. दरअसल, क्षेत्र की जनता कई समस्याओं से जूझ रही है. जिसमें सबसे बड़ी समस्या बालू की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि त्रासदी के बाद पहले से बेहतर कोसी बनाने का वादा है, लेकिन उसके बाद भी ऐसा नहीं हो पा रहा है. कोसी बेहतर तो नहीं बनी और किसानों के खेतों से बालू भी नहीं निकाली जा रही है.
नीरज कुमार ने कहा कि किसानों को अपने ही खेत से अपने जरूरत के लिए बालू निकालने की इजाजत नहीं है. जो किसान बालू को निकाल रहे हैं तो उनके ट्रेक्टर जब्त किए जा रहे है. किसानों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे है. साथ ही यहां दलाल अधिक सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि आम लोग बिजली विभाग की कार्यशैली से परेशान हो गए हैं. बिजली विभाग ने आज प्रीपेड मीटर लगाया दिया है जिसमें लोगों के जरूरत से ज्यादा पैसा काटा जा रहा है और बिना किसी सूचना के रात के 12 बजे बिजली काट दी जाती है. उन्होंने कहा कि विभाग या तो प्रिपेट मीटर हटाये या फिर उनको अलर्ट रिचार्ज खत्म होने से पूर्व किया जाए. इस मौके पर लोग यह नारेबाजी करते नजर आए की प्री पैड मीटर धोखा है उखाड़ फेंको मौका है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पशु चोरी का मामला तेजी से बढ़ रहा है. कोई दिन ऐसा नहीं है जब किसी न किसी जगह पशु चोरी नहीं हो रही है और प्रशासन इस चोरी को रोकने में विफल रही है. इस चोरी से पशुपालक परेशान है. पशु की चोरी की आशंका से किसान और पशुपालक रतजगा कर रात बिता रहे है. अस्पताल, ब्लॉक, अंचल, हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है. विकास का कही कोई काम नहीं हो रहा हैं. हर जगह दलालों का बोलबाला है. कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में नशे का चलन और कारोबार दोनों ही बढ़ा है. इस नशे की लत में आशिकांश युवा पड़ गए हैं जिससे युवाओं की पीढ़ी बर्बाद हो रही है. प्रशासन इस नशे के कारोबार को रोकने में विफल है. इसका असर आने वाले समय में विकराल स्थिति में नहीं आ जाए इसके लिए समय से इसे रोकना आवश्यक है.
इनपुट- सुभाष चंद्रा झा
ये भी पढ़िए- Breast Cancer Symptoms: ये लक्षण देते है ब्रेस्ट कैंसर का संकेत, अगर आपको भी है आभास तो डॉक्टर से करें संपर्क