Motihari News: मोतिहारी से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. जहां एक लड़की अपने बचपन के प्यार के साथ घर से फरार हो गई.
Trending Photos
मोतिहारी: मोतिहारी से अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. जहां एक शादीशुदा महिला अपने बचपन का प्यार पाने के लिए अपने तीन वर्ष कि बच्ची को साथ लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई है. मामला सामने आने के बाद प्रेमिका अब सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर प्रेमी और खुद की सुरक्षा की गुहार लगा रही है. मामला केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगंवा गाव का है. केसरिया के लोहरगंवा गांव के राकेश और आरती दोनों एक ही गांव में पड़ोस में रहने वाले हैं. दोनों के बीच पहली मुलाकत केसरिया गर्ल्स हाई स्कूल में वर्ष 2015 में तब हुई थी जब आरती नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार मंक बदल गया. दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे थे.
दिसंबर 2018 को दोनों घर से भाग गए थे तब काफी खोजबीन के बाद घरवालों के समझाने और शादी कराने के वादे के बाद राकेश ने आरती को वापस घर तो भेज दिया लेकिन उसका दिल आरती के लिए धड़कता रहा था. इस बीच आरती के घर वालों ने आनन फानन में आरती की शादी दिल्ली के रहने वाले एक युवक से करा दी. शादी के बाद आरती अपने पति के साथ दिल्ली में रहने लगी थी. आरती की शादी के बाद आरती और राकेश के बीच बातचीत बंद हो गई थी. शादी के बाद आरती ने एक बेटी को जन्म दिया. अब आरती का आरोप है कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट किया करता था और बहुत प्रताड़ित किया करता था. घरवालों से कहने पर भी कोई सपोर्ट नहीं मिलता था.
आरती का कहना है कि उसका पति उसे घर नहीं आने देता था. आरती के अनुसार यह सिलसिला क़रीब दो साल तक चलता रहा और आरती अपने पति की मारपीट और प्रताड़ना झेलती रही. इसी बीच आरती किसी तरह मायके से राकेश का मोबाइल नम्बर जुगाड़ किया और अपने बचपन के प्रेमी से पूरी आपबीती सुनाई. जिसके बाद उसका प्रेमी राकेश उसे आश्वासन देते हुए कहा कि यह नियति का खेल है. अब तुम वहीं रहो लेकिन आरती नहीं मानी और एक दूसरे से फोन पर बात करना शुरू कर दिया. आरती दिल्ली से किसी तरह अपने मायके आयी और राकेश से मिलना शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: राजद ने बागी विधायकों के खिलाफ की एक्शन की मांग, जा सकती है सदस्यता
जब आरती की राकेश से नजदीकी बढ़ी तो उसने अपने पति से दुरी बढ़ गई. यह देख कर उसके पति को शक हुआ. जब तक वह यह बात समझ कर ससुराल आता तब तक 25 दिसंबर को राकेश के साथ आरती अपनी तीन वर्ष की बच्ची को लेकर फरार हो गई. प्रेमी जोड़े को इस बात का डर सता रहा है कि कही उसके ऊपर या उसके पति और ससुराल वाले के साथ कोई क़ानूनी कार्रवाई न हो. इसको लेकर उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर अपने प्रेम का इज़हार करते हुए सुरक्षा की गुहार लगा रही है.
इनपुट- पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!