Bihar Weather: मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट, अगले 72 घंटों में हो सकती है बारिश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1321426

Bihar Weather: मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट, अगले 72 घंटों में हो सकती है बारिश

Bihar weather today: मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में 27 अगस्त से 29 अगस्त तक लगातार अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. जिससे किसानों को काफी राहत मिल सकती है.

(फाइल फोटो)

Patna: बिहार के लोगों को जल्द तेज धूप और गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले तीन दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है. राज्य में पिछले कुछ समय से लगातार तेज धूप के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इसके अलावा फसलों पर भी काफी असर देखने को मिल रहा था. जिसके चलते किसानों को अपनी धान की फसलें बर्बाद होने का डर सता रहा था. बिहार के कई हिस्सों में  किसानों ने धान की रोपाई की है. लेकिन पिछले दिनों अच्छी बारिश नहीं होने के कारण धान की फसलें सूख रही थी. खेतों में लगातार दरारें पड़ रही थी. किसान पानी की आपूर्ति के लिए नलकूप से सिंचाई कर किसी तरह फसल को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. 

अगले तीन दिनों तक तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में 27 अगस्त से 29 अगस्त तक लगातार अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. जिससे किसानों को काफी राहत मिल सकती है. साथ ही आम लोगों को भी उमस भरी गर्मी से राहत की उम्मीद है. अगले तीन दिनों तक होने वाली बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है. वही, इस बार बिहार में बिजली गिरने से कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई है. मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की है. बिहार में वापस से दक्षिण पश्चिम मानसून की रफ्तार देखने को मिल रही है. जिसके कारण राज्य में अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं. 

नदियों का बढ़ा जलस्तर
बिहार में शुरुआत में अच्छी बारिश दर्ज की गई थी. जिससे लोगों को उम्मीद थी कि पूरे सीजन अच्छी बारिश रहेगी. लेकिन कुछ वक्त के बाद वापस से मानसून में कमी देखी. जिससे किसानों को और राज्य के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि पड़ोसी देश में लगातार बारिश की बाद राज्य के सीमावर्ती इलाकों की नदियां उफान पर हैं. यहां तक की कई इलाकों में पानी भी घुस गया है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

ये भी पढ़िये: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन आई गिरावट, जानें बिहार में लेटेस्ट रेट

Trending news