Anant Singh: अनंत सिंह पर हुए जानलेवा हमले में अबतक क्या हुआ? यहां देखिए पूरे घटनाक्रम का अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2613304

Anant Singh: अनंत सिंह पर हुए जानलेवा हमले में अबतक क्या हुआ? यहां देखिए पूरे घटनाक्रम का अपडेट

Anant Singh Firing Case: पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार (22 जनवरी) को जानलेवा हमले से पूरे इलाके में अभी तक दहशत का माहौल है. प्रशासन ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है और कई थाने की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.

अनंत सिंह

Anant Singh Firing Case Update: बिहार में छोटे सरकार से विख्यात बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार (22 जनवरी) को जानलेवा हमला हुआ. बताया जा रहा है कि उनपर करीब 60 से 70 राउंड फायरिंग की गई थी. इस गोलीबारी में पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए. आरोप है कि सोनू-मोनू गैंग ने मोकामा के पूर्व विधायक के काफिला पर जानलेवा हमला किया है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और अब मोकामा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. देखिए कल से अबतक इस मामले में क्या-क्या हुआ है?

  1. मोकामा में अनंत सिंह पर जानलेवा हमला होने से पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ गई है. प्रशासन काफी एक्टिव दिखाई दे रहा है. गैंगवार की आशंका के चलते पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इससे पहले ASP राकेश कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि पूर्व विधायक के दावे के अनुसार पंचमहला थाने के हमजा गांव में सोनू-मोनू नाम के दो अपराधियों द्वारा एक महिला के घर में जबरन ताला लगा दिया गया था. पीड़िता इसी बात की शिकायत को लेकर पूर्व विधायक अनंत सिंह के पास पहुंची थी. जिसके बाद अनंत सिंह के अपने कुछ लोगों को लेकर सोनू-मोनू के घर पर गए और उनसे ताला खोलने को कहा. इसी पर गोलीबारी हो गई.
  2. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूर्व विधायक अनंत सिंह की तरफ से दावा किया गया है कि सोनू-मोनू पुराने अपराधी हैं और उन्होंने क्षेत्र में भारी अशांति फैला रखी है. वो अवैध खनन करते हैं और गरीबों को परेशान करके अवैध वसूली करते हैं. पूर्व विधायक जब सोनू-मोनू के घर पहुंचे तो दोनों भाइयों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें अनंत सिंह सिंह का एक व्यक्ति उदय यादव जख्मी हुआ है. उसके बाद अनंत सिंह के लोगों ने भी फायरिंग की. ग्रामीण एसपी ने बताया कि जख्मी उदय यादव ने पटना के पीरबहोर थाना में FIR भी दर्ज कराया है.
  3. आरोपी सोनू-मोनू के पिता एडवोकेट प्रमोद सिंह और मां उर्मिला देवी (गांव की मुखिया) ने राजनीतिक रंजिश के कारण अनंत सिंह पर पहले फायरिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने पूर्व विधायक पर अपने बेटों (सोनू-मोनू) व उनकी पत्नी उर्मिला देवी की हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिक की दर्ज की जाएगी. इसके अलावा पुलिस भी अपनी तरफ से एक प्राथमिक की दर्ज करेगी, क्योंकि ताला खुलवाने के दौरान पुलिस के साथ भी कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की की है.
  4.  विक्रम सिहाग ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. घटनास्थल से तीन खोखे बरामद हुए हैं. ग्रामीण एसपी के अनुसार कुल 15 राउंड फायरिंग हुई है. पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह इस हमले में पूरी तरह सुरक्षित बच गए हैं. मोकामा प्रखंड के जलालपुर गांव में पूर्व विधायक अनंत सिंह पर पंचमहला थाना में एक और मामला दर्ज हो गया है. सोनू मोनू के पिता एडवोकेट प्रमोद कुमार ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर उनके घर पर गोलीबारी करने के मामले में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने भी मुकेश कुमार के घर का ताला खुलवाने के दौरान गाली गलौच और अभद्रता करने के मामले में अनंत सिंह के समर्थकों और ग्रामीणों पर केस दर्ज किया है. इसके अलावा पीड़ित पक्ष मुकेश कुमार ने सोनू मोनू गैंग पर रंगदारी मांगने और घर पर जबरन कब्जा करने का केस दर्ज कराया है.
  5. देर रात फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच करने में जुटी रही. मौके से अभी तक पांच खोखे बरामद किए गए हैं. फोरेंसिक और पुलिस टीम देर रात तक घटनास्थल का मुआयना करती रही. सोनू मोनू के घर पर भी पुलिस टीम काफी देर तक छानबीन करती रही. अभी तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. ग्रामीण sp विक्रम सिहाग ने बताया कि अगर कोई और पक्ष भी केस दर्ज कराना चाहता है, तो उनके मामले पर भी विचार किया जाएगा. सोनू मोनू की मां यहां की स्थानीय मुखिया है. उनके पिता प्रमोद कुमार ने अनंत सिंह पर राजनीतिक साजिश के तहत उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- कब और क्यों हुआ अटैक, कैसे बची जान? अनंत सिंह ने इंटरव्यू में सबकुछ बताया

Trending news