Makar Sankranti 2024 Wishes: मकर संक्रांति का त्योहार नजदीक है. ऐसे में बाजार इस समय तील और गुड़ की खुशबू से सज और महक रहा है. इस दिन चूड़ा-दही के साथ तिलकुट खाना लोग खूब पसंद करते हैं.
Trending Photos
Makar Sankranti 2024 Wishes: मकर संक्रांति का त्योहार नजदीक है. ऐसे में बाजार इस समय तील और गुड़ की खुशबू से सज और महक रहा है. इस दिन चूड़ा-दही के साथ तिलकुट खाना लोग खूब पसंद करते हैं. यही वजह है कि बाजार में तरह-तरह के तिलकुट सज कर तैयार है. इसी के साथ मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी करने का भी रिवाज है. अगर आप भी दोस्तों को मकर संक्रांति की बधाइयां देना चाहते हैं तो इस लेख में नीचे दिए गए संदेश भेज सकते हैं और अपनों पर ढेर सारा प्यार लुटा सकते हैं.
1. गुड़ और तिल की मिठास
आसमां में उड़ान भरती पतंगों की आस
इस मकर संक्रांति आपके जीवन में ऐसा हो उल्लास
2. मकर संक्रांति के इस
विशेष अवसर पर सूर्य देव का दिव्य आशीर्वाद
आपके लिए खुशी, समृद्धि और सफलता लाए
आपको मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
3. सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग.
मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं!
4. तिलगुड़ का लड्डू
और खिचड़ी खूब खाएं,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.
5. पल-पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे.
संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना!
हैप्पी संक्रांति 2024!
6. खुशियों की आई हैं बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
शुभ हो मकर संक्रांति का त्योहार
7.मस्ती में तन, मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
जैसे गुड़ में मीठापन
हम होकर साथ उडाएं पतंग
और भर दें आसमान में अपने रंग
8. सूरज की नई धूप से महके
आपका घर आँगन
मकर संक्रांति का त्यौहार भर दे
आपकी जिंदगी में नये रंग और नयी उमंग
9. काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें
10. काटा रे, काटा रे,
चिल्लाये मौहल्ले वाले,
पतंगे मांजा लुटने सभी जोरो से भागे,
कभी करते मजाक,
कभी करते लड़ाई फिर जोर-जोर से गाते
संक्रांति हैं भाई-संक्रांति हैं भाई!
यह भी पढ़ें- Happy Lohri 2024 Wishes: दोस्तों को लोहड़ी की ऐसे दें लख-लख बधाइयां, अपनों को भेजें प्यार