मधुबनी पुलिस ने डकैती कांड का किया उद्भेदन, एक डकैत को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1251047

मधुबनी पुलिस ने डकैती कांड का किया उद्भेदन, एक डकैत को किया गिरफ्तार

बिहार के मधुबनी जिले के लदनियां थाना पुलिस ने महथा रोड में एक माह पूर्व हुए जेवरात दुकान से लाखों की डकैती में एक डकैत को कौआहा गांव से गिरफ्तार किया.

 (फाइल फोटो)

Madhubani: बिहार के मधुबनी जिले के लदनियां थाना पुलिस ने महथा रोड में एक माह पूर्व हुए जेवरात दुकान से लाखों की डकैती में एक डकैत को कौआहा गांव से गिरफ्तार किया. इसको लेकर जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने बताया कि 8 जून की रात आभूषण व्यवसाई गुंजेश चौधरी की दुकान सह आवास का ताला तोड़ कर डकैतों ने घर में प्रवेश कर भीषण डाकाजनी की वारदात को अंजाम दिया था और गृहस्वामी दम्पति को घायल कर लाखों रुपये नगद व जेवरात लूट लिया. 

इस मामले में पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर उक्त कांड के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. दल का गठन कर मामले का उद्भेदन करने का जिम्मा सौंपा गया. एसडीपीओ ने बताया की पुलिस अनुसंधान के क्रम में पता चला डाकाजनी की घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग नेपाल के हैं.

उन्होंने कहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कौआहा के निवासी छोटे पासवान को नेपाल से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने अन्य साथियों का नाम बता दिया है. इस घटना से दस दिन पूर्व गुंजेश चौधरी के दुकान एवं घर का रैकी कर कुछ जेवरात की खरीदारी की. इस मामले में छः नामजद अभियुक्त बनाया गया. जिसमें विजेन्द्र पासवान, वरुण पासवान, जिलाजीत पासवान, काशी पासवान, इंदल पासवान एवं सिगुंल पासवान शामिल हैं. गिरफ्तार अभियुक्त पर बासोपट्टी थाने में तीन अलग अलग मामलें दर्ज हैं.पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

 

Trending news