Lakhisarai News: सरस्वती के पिता दामोदर पासवान ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है. वे तुरंत निजी वाहन से बेटी के घर पहुंचे, लेकिन जब वे रात करीब 12 बजे वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी अचेत पड़ी थी.
Trending Photos
लखीसराय: लखीसराय के टाउन थाना क्षेत्र के नेरी चरोखरा गांव में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुरालवालों ने दहेज के लिए उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान 21 वर्षीय सरस्वती कुमारी के रूप में हुई है, जो ऋतिक पासवान की पत्नी थी. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी सदस्य पति समेत फरार हो गए.
सरस्वती के पिता दामोदर पासवान ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी की तबियत खराब है. वे तुरंत निजी वाहन से बेटी के घर पहुंचे, लेकिन जब वे रात करीब 12 बजे वहां पहुंचे तो उनकी बेटी अचेत अवस्था में पड़ी थी. दामाद और अन्य परिवारजन घर से फरार हो चुके थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि सरस्वती को गला दबाकर मारा गया है.
परिजनों ने अपनी बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की मां रेणु देवी ने बताया कि तीन साल पहले सरस्वती की शादी हुई थी, जिसमें दहेज के रूप में ढाई लाख रुपये और कीमती सामान दिए गए थे. पिछले छह महीनों से सरस्वती का पति दहेज के अतिरिक्त कैश और बाइक की मांग कर रहा था. इसी दबाव के कारण अक्सर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था.
इसके अलावा सरस्वती के एक आठ माह की बच्ची भी है. इस घटना के बाद टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा के खिलाफ सवाल उठाए हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन तेज कर दी है और परिजनों से पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.
इनपुट- राज किशोर
ये भी पढ़िए - मजबूरी भी-जरूरी भी, बेटे निशांत कुमार को लॉन्च करने की तैयारी में हैं CM नीतीश!