शुरू हुई Bihar BEd Counselling 2022, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1273091

शुरू हुई Bihar BEd Counselling 2022, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

NMU Bihar CET B.Ed Counselling: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 अगस्त 2022 तक होगी.

 (फाइल फोटो)

Patna: NMU Bihar CET B.Ed Counselling: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 अगस्त 2022 तक होगी. ऐसे में उम्मीदवार बिना किसी देरी के लिए काउंसलिंग के लिए आवेदन करें. इसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर जा सकते हैं

गौरतलब है कि काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है.  बिना रजिस्ट्रेशन वाले अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे.

अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अधिकतम 12 विश्वविद्यालयों के लिए ही हो सकता है. अभ्यर्थियों को आवंटन महाविद्यालयों / संस्थान कॉलेज का अलॉटमेंट मेंधा, रोस्टर एवं महाविद्यालय चुनाव की वरीयता के आधार पर किया जाएगा. 

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर जाएं.
  • इसके बाद काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें.
  • फिर अभ्यर्थी जरूरी डिटेल फिल कर दें. 
  • सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.
  • शुल्क जमा होने पर अभ्यर्थी उस पेज का फाइनल प्रिंट आउट जरूर ले लें.
  • इसके बाद काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

 

Trending news