बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट चुकी है. गुरुवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के गढ़ लखीसराय में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गरजेंगे. लखीसराय के गांधी मैदान में अमित शाह एक बड़ी रैली करने वाले हैं.
Trending Photos
Amit Shah Bihar Visit Watch Live News and Updates: बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट चुकी है. गुरुवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के गढ़ लखीसराय में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गरजेंगे. लखीसराय के गांधी मैदान में अमित शाह एक बड़ी रैली करने वाले हैं. वे पूजा-पाठ और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बिहार में रैली की शुरुआत करेंगे. वे सेना के स्पेशल विमान से बिहार पहुंचेंगे.
पटना एयरपोर्ट पर गृह मंत्री दोपहर बाद 1 बजकर 20 मिनट पर पहुंचने का उनका कार्यक्रम है. इसके बाद वह सेना के स्पेशल चॉपर से लखीसराय जाएंगे. 2 बजकर 05 मिनट पर लखीसराय पहुंचने के बाद वे अशोक धाम पर पूजा-अर्चना करेंगे. 40 मिनट तक पूजा-पाठ करने के बाद वे रैली के लिए निकल जाएंगे.
लखीसराय के गांधी मैदान में दोपहर बाद 3 बजे से शाम 4 बजे तक वे रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजकर 15 मिनट से शाम 5 बजे तक वहां पार्टी नेताओं से चुनावी रणनीति को लेकर बैठक करेंगे. शाम 5 बजे के बाद वह पटना के लिए रवाना हो जाएंगे और वहां से शाम 6 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
रिपोर्ट- शिवम
ये भी पढ़िए- अजब सा इश्क: 4 बच्चों की मां 6 बच्चों के बाप के साथ फरार