ललन सिंह दूसरी बार बने JDU अध्यक्ष, इस दिन होगा औपचारिक ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1472137

ललन सिंह दूसरी बार बने JDU अध्यक्ष, इस दिन होगा औपचारिक ऐलान

JDU अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को सोमवार को पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में तीन साल के नए कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुन लिया गया.

 (फाइल फोटो)

Patna: JDU अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को सोमवार को पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में तीन साल के नए कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुन लिया गया. जद(यू) के महासचिव अफाक अहमद खान ने कहा कि लोकसभा सदस्य और पार्टी के प्रमुख नेता ललन सिंह मुकाबले में एकमात्र व्यक्ति थे और सोमवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद निर्विरोध चुने गए. 

जुलाई में संभाला था पद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र माने जाने वाले राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जुलाई, 2021 में पार्टी के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था, जब तत्कालीन अध्यक्ष आर सी पी सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद इस्तीफा दे दिया था. उस समय जद(यू) का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन था. बाद में नीतीश कुमार के साथ आर सी पी सिंह के रिश्ते खराब हो गए क्योंकि उन्हें भाजपा नेतृत्व के करीब माना जाता था. 

JDU ने बाद में भाजपा से नाता तोड़ लिया और राष्ट्रीय जनता दल-कांग्रेस-वाम गठबंधन से हाथ मिला लिया. जद(यू) नेताओं ने कहा कि पार्टी की नव-निर्वाचित राष्ट्रीय परिषद 10 दिसंबर को पटना में ललन सिंह के चुने जाने की पुष्टि करने के लिए बैठक करेगी, और फिर पार्टी राज्य की राजधानी में अगले दिन अपना पूर्ण सत्र आयोजित करेगी. 

(इनपुट: भाषा)

 

Trending news