Heamant Soren Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव में मिले बूस्ट अप के बाद भी विपक्ष खासतौर से कांग्रेस हरियाणा और महाराष्ट्र में जिस तरह से हारी है और जम्मू कश्मीर में उसे कोई खास अहमियत नहीं मिली है, उसके बाद झारखंड में इंडिया ब्लॉक की बड़ी जीत को और बड़ा बनाने और दिखाने की कोशिश की जाएगी.
Trending Photos
Hemant Soren Oath Ceremony: 28 नवंबर को विपक्ष झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण को बड़ा जलसा बनाने जा रहा है. रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को भव्य समारोह में दिन के 11:30 बजे हेमंत सोरेन राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन के साथ 6 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. रविवार को महागठबंधन की विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को औपचारिक रूप से नेता चुना गया था और उन्होंने राज्यपाल संतोष गंगवार के सामने सरकार बनाने का दावा भी पेश किया था.
READ ALSO: 'संभल में जो कुछ भी हुआ वो बिहार में दोहराने की कोशिश ना करें, वरना...'
आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सीपीआई एमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण भेजा जा रहा है.
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. सोमवार को रांची के उपायुक्त सहित कई अफसरों ने मोरहाबादी मैदान में समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों ने अतिथियों के लिए वाहन, खानपान की व्यवस्था, दूसरे राज्यों से आने वाले मेहमानों के रहने की सुविधा एवं पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत, पार्किंग, यातायात, वीआईपी गाड़ियों की मूवमेंट समेत अन्य सुविधाओं के बारे में अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
हेमंत सोरेन ने पहली बार 13 जुलाई, 2013 को झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन के सहयोग से बनी सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस सरकार का कार्यकाल 23 दिसंबर 2014 तक था. दूसरी बार उन्होंने 29 दिसंबर, 2019 में शपथ ली थी. 31 जनवरी 2024 को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. जमानत पर बाहर आने के बाद 4 जुलाई, 2024 को उन्होंने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी. हेमंत सोरेन के पहले उनके पिता शिबू सोरेन और भाजपा के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं.
READ ALSO: क्या बिहार में भी आने वाली है लाडली बहन और मईयां सम्मान जैसी योजना?
झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल ही में हुए चुनाव में महागठबंधन को 56 सीटें मिली हैं. इनमें झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार और सीपीआई एमएल को दो सीटों पर जीत मिली है. राज्य में पहली कोई सरकार दो तिहाई बहुमत के साथ बनने जा रही है.