International Daughter's Day 2023: आज है बेटी दिवस, अपनी लाडली को भेजें ये सुंदर संदेश
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar1885167

International Daughter's Day 2023: आज है बेटी दिवस, अपनी लाडली को भेजें ये सुंदर संदेश

कहा जाता है कि जिन घरों में बेटी होती हैं, वहां हमेशा चहल-पहल बनी रहती है. बेटियों को खुशियों का प्रतीक माना जाता है. आज सितंबर का चौथा रविवार है. आज के दिन  विश्व बेटी दिवस मनाया जा रहा है.

International Daughter's Day 2023: आज है बेटी दिवस, अपनी लाडली को भेजें ये सुंदर संदेश

International Daughters Day 2023 Wishes Quotes: कहा जाता है कि जिन घरों में बेटी होती हैं, वहां हमेशा चहल-पहल बनी रहती है. बेटियों को खुशियों का प्रतीक माना जाता है. आज सितंबर का चौथा रविवार है. आज के दिन  विश्व बेटी दिवस मनाया जा रहा है. आप भी आज अपनी लाडली को  कुछ सुंदर संदेशों को भेजकर खास महसूस करा सकते हैं: 

 

बेटी के बिना जीवन है सूना,
उनकी हंसी हमारे जीवन का सोना.
बेटी दिवस पर यह शायरी है उनके नाम,
हमेशा रहे खुश और सलामत रहे उनका संसार

बेटी की हंसी, बेटी का प्यार
जैसे कोई सुरमय संगीत
उनका स्नेह सदैव अनमोल
जीवन के हर पल को बना दे सुंदर गीत

बेटी की हंसी, बेटी का प्यार
जैसे कोई सुरमय संगीत
उनका स्नेह सदैव अनमोल
जीवन के हर पल को बना दे सुंदर गीत

बेटियों से है घर की शान है,
बेटियां है घर की जान.

जो प्यार से सहलाए और हमेशा मुस्कुराए,
कभी ना मुंह फुलाए, वो Daughter कहलाए!

जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो,
बेटियां भी घर में उजाला करती हैं!

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज.

सितारों को छूना, मंजिल को पाना

बेटी हम तेरे सपनों को समझते हैं
लाडो हम साथ हैं तेरे,
अपने प्यार और समर्थन का इजहार करते हैं.

 

बेटी घर में चांद की तरह जगमगाती है
जीवन में खुशियों की बूंदे बरसाती है
उसकी हर मुस्कान दिल को छू लेती है
साथ उसके खुशियों की बरसात रहती है।

Trending news