Indian Railway: नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1526194

Indian Railway: नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्ट

पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड के गौतमस्थान-मांझी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम चल रहा है. जिस वजह से  ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव करने का फैसला किया गया है. इस बात की जानकारी  मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने दी है.

 (फाइल फोटो)

Darbhanga:पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड के गौतमस्थान-मांझी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम चल रहा है. जिस वजह से  ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव करने का फैसला किया गया है. इस बात की जानकारी  मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि गौतमस्थान-मांझी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के काम की वजह से  17 जनवरी तक ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव हुआ है. 

जानें क्या होगा ट्रेनों का रूट

दिनांक 13.01.23 एवं 15.01.23 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमूना एक्सप्रेस 120 मिनट रास्ते में नियंत्रित होकर चलेगी. 

दिनांक 13.01.23 एवं 15.01.23 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 90 मिनट तथा 14.01.23 को खुलने वाली 75 मिनट पूर्वोतर रेलवे क्षेत्राधिकार में नियंत्रित होकर चलेगी. 

दिनांक 13.01.23 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 240 मिनट रास्ते में नियंत्रित होकर चलेगी. 

दिनांक 14.01.23 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस 40 मिनट रास्ते में नियंत्रित होकर चलेगी. 

15.01.23 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस 180 मिनट रास्ते में नियंत्रित होकर चलेगी. 

दिनांक 16.01.23 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्राधिकारी में 30 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी. 

दिनांक 14.01.23 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 60 मिनट रास्ते में नियंत्रित होकर चलेगी. 

इसके अलावा 14.01.23 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस गोरखपुर अपने निर्धारित समय से 60 मिनट पहले खुलेगी. 

Trending news