Trending Photos
पटना : Aaj ka Rashifal 24 December, Horoscope Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. हिंदू धर्म में हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित है. ऐसे में शनिवार का दिन भी बड़ा खास होता है और इस दिन हनुमान जी और न्याय के देवता शनिदेव की पूजा होती है. भगवान बजरंगबली और शनिदेव की पूजा का इस दिन विशेष विधान है.
शनिवार का दिन होने की वजह से न्याय के देवता शनि की पूजा और उनसे जुड़े दोषों से निवारण के लिए यह सबसे उत्तम दिन है. आज शनि मंदिर में दीप जलाने, पीपल के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाने और साथ ही शनिदेव को तिल का तेल या सरसों का तेल, काले कपड़े, उड़द की दाल, तिल, पान, सुपारी, काला कपड़ा और मिट्टी के तेल से भरे दीपक जलाने से आपकी जिंदगी में उत्पन्न शनि से संबंधित सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. आपको बता दें कि शनि न्याय के देवता हैं ऐसे में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए वाणी में उदारता और आचरण में पवित्रता लाना बहुत जरूरी है.
चलिए जानते हैं कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
तुला राशि - आप दोगुने जोश और उत्साह से अपने कार्यों को संपादित करेंगे. नौकरी पेशा वाले जातक अपने काम को दोगुने जोश व उत्साह से करेंगे. जिससे आप अफसरों की निगाह में आएंगे व इन्क्रीमेंट प्राप्त करेंगे.
क्या करें-पैसों का निवेश कही सही जगह करें. जल्द ही इसका लाभ आपको मिलेगा.
क्या ना करें- अति उत्साह में ना आएं या किसी पर विश्वास पर बचें.
उपाय-पुस्तकों का दान दे.
वृश्चिक राशि- शनिवार के दिन घर का वातावरण अनुकूल रहेगा. आर्थिक स्थिति थोड़ी डावाडोल रहेगी.
क्या करें-आप आज अपने अधीनस्थों या घरेलु कर्मचारी को मिठाई खिलाएं.
क्या ना करें- आप ज्यादा तैलीय वस्तुओं के सेवन से बचें. ज्यादा दूरी की यात्रा टालें.
उपाय-श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.
धनु राशि-पराक्रम व प्रयत्न से हर काम पूरा हो जाएगा. गरीब व असहाय लोगों लिए मन में दया, करूणा व सहानुभूति का भाव उदय होगा.
क्या करें-बाहरी यात्रा में लाभ है, अतः आप यात्रा करें. यात्रा में जाने से पूर्व ईलायची खाकर निकले.
क्या ना करें- अपने किसी भी कार्य पर घमंड ना करें.
उपाय-किसी को शिक्षा का दान करें. किसी का दुख दर्द सुने.
मकर राशि- किसी अप्रिय घटना की संभावना दिखाई देती है. एक के बाद एक समस्या व परेशानी बनी रह सकती है.
क्या करें- आप किसी रचनात्मक कार्यों को करें या कहीं मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर सेवा दें.
क्या ना करें- कोई भी फैसला लेने से पहले सोचे समझे फिर अपनी सोच किसी के सामने रखें.
उपाय-‘ऊँ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र की माला का एक बार जाप करें.
कुंभ राशि-आलस्य व व्यर्थ के प्रमाद को छोड़कर गम्भीरता से अपने काम पर लग जाएंगे. किसी नई पुस्तक को आप पूरे ध्यान व मनोयोग से पढ़ेंगे. व्यर्थ की आलोचनाएं आपको दुःखी व निराश करेंगी.
क्या करें- अपने आसपास लगे पीपल के वृक्ष या तुलसी के पौधे की रक्षा करें. पीपल के आसपास सफाई करें.
क्या ना करें-आप समय की बर्बादी ना करें.अपना अमूल्य समय काम की चीजों में लगाएं.
उपाय-आप लक्ष्मीनारायण मंदिर में ध्वजा चढ़ाएं.
मीन राशि-पुराना कर्ज को चुकाने का समय है. कुछ नया सीखने का समय है. घरेलू महिला घर के कार्यों में व्यस्त रहेंगे. वे कुछ नया व स्वादिष्ट व्यंजन बनाएगी.
क्या करें-ज्ञानवर्धक साहित्य को पढ़े. काम में अपना मन लगाएं.
क्या ना करें- अपनी गलती को ना दोहराएं. बॉस व अधिकार से वाद-विवाद या बहस ना करें.
उपाय-हरी सब्जियों का दान करें.