'हेमंत सोरेन बहुत अच्छे नेता लेकिन, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं'
Advertisement

'हेमंत सोरेन बहुत अच्छे नेता लेकिन, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं'

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल रहेगा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुत अच्छे नेता हैं लेकिन राज्य में बड़े स्तर पर विकास कार्य नहीं हुए तथा वह राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में आवश्यक सुधार नहीं करवा सके.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल रहेगा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुत अच्छे नेता हैं लेकिन राज्य में बड़े स्तर पर विकास कार्य नहीं हुए तथा वह राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में आवश्यक सुधार नहीं करवा सके. बैस ने महाराष्ट्र में राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने से पूर्व यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही. 

कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं

उन्होंने कहा, ''झारखंड में सबसे अच्छी बात यह है कि यहां के लोग बहुत सीधे, सरल और अच्छे हैं लेकिन यहां से जाने से पूर्व इस बात का मलाल बना रहेगा कि यहां लाख कोशिश के बावजूद वह कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर नहीं करवा सके.'' राज्यपाल रमेश बैस ने कहा, ''मैं व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि हेमंत सोरेन बहुत अच्छे नेता हैं लेकिन राज्य के लिए कुछ बड़ा करने के लिए मेरे समझाने के बावजूद वह ऐसा नहीं कर सके तो मैं चाह कर भी कुछ कर नहीं सकता.'' 

महाराष्ट्र को भी आगे ले जाने की रहेगी कोशिश

उन्होंने कहा,'जिस तरह से झारखंड में मैंने बिना किसी विवाद के काम करने की कोशिश की है और राज्य को आगे बढ़ाने का काम किया है, उसी तरह से महाराष्ट्र को भी आगे बढ़ाने की प्रयास करूंगा.' इसके अलावा वो महाशिवरात्रि के दिन महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. 

(इनपुट भाषा के साथ)

 

Trending news