Hariyali teej 2023 Date: हरियाली तीज का व्रत रखने पर विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है, इसके साथ ही कुंवारी कन्याओं को भी इस दिन व्रत रखने पर योग्य वर की प्राप्ति होती है.
Trending Photos
Hariyali teej 2023 Date: भारत में सावन के महीने में कई त्योहार मनाये जाते हैं. इन्हीं त्योहार में से एक हरियाली तीज भी है. इस व्रत को प्रत्येक वर्ष सावन महीने के शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन मनाया जाता है. साल 2023 में सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 19 अगस्त को होने के कारण हरियाली तीज का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. सावन महीने दौरान मनाये जाने के कारण इसे हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है. हरियाली तीज का व्रत करने पर विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा कुंवारी कन्याओं के इस दिन व्रत रखने पर योग्य वर की प्राप्ति होती है.
हरियाली तीज का व्रत प्रत्येक वर्ष सावन माह में शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस वर्ष शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त को रात 8 बजकर 1 मिनट से शुरु हो रही है और यह 19 अगस्त की रात 10 बजकर 19 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.
1. हरियाली तीज व्रत के दिन सबसे पहले सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जग कर स्नान करें और हरे रंग के वस्त्र धारण करें.
2. इसके बाद पूजा घर को अच्छे से साफ-सुथरा कर लें.
3. पूजा घर में चौकी रखें और इस पर लाल रंग का वस्त्र बिछाएं.
4. वस्त्र बिछाने के बाद माता पार्वती, भगवान शिव और गणेश की मिट्टी की मुर्ति बनाकर स्थापित करें.
5. चौकी के दाहिनी तरफ घी के दीपक जलाएं
6. माता पार्वती, भगवान शिव और गणेश की मुर्ति पर रोली और अक्षत का तिलक लगाएं.
7. इसके बाद भगवान शिव को धतूरा, चंदन और सफेद रंग के फूल और माता पार्वती को श्रृंगार की समाग्री अर्पित करें.
8. इसके बाद भगवान भोलेनाथ और देवी पार्वती को भोग अर्पित लगाएं.
9. भोग लगाने के बाद धूप जलाकर हरियाली तीज व्रत कथा पढ़ें.
10. कथा समाप्त होने के बाद आरती कर पूजा का समापन करें.