Trending Photos
Patna:Gold-Silver Price Today 24 october 2022,Diwali 2022: पूरे देश में आज दिवाली का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है. दिवाली पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में बिहार में आज दिवाली के दिन यानी 24 अक्टूबर की सुबह सोना की कीमत में आज कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है. पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 47,030 है. वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव की कीमत 51,320 है. बता दें कि इससे पहले 23 अक्टूबर धनतेरस के दिन सोने की कीमत में भारी बढ़ोतरी देखी गई थी.
आमतौर पर 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है.
किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध
24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी.
ग्राहक खरीदारी के समय रखें इन बातों का ध्यान
ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें. इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.
ये भी पढ़ें- Diwali 24 October Panchang: आज पंचांग में जानें दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल