Trending Photos
पटना: Gold-Silver Price Today On 14 October: बिहार में शुक्रवार 14 अक्टूबर की सुबह सोना-चांदी की कीमत में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड के रेट में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. आज 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46,780 है. वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव में भी 110 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव की कीमत 51,030 है. बता दें कि इससे पहले 13 अक्टूबर को सोने की कीमत गिरावट देखी गई थी. ये गिरावट पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में बंपर तेजी देखने को मिली थी.
दिवाली से पूर्व लोग कर लें खरीदारी
एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिवाली और धनतेरस के आसपास सोना और महंगा हो सकता है. ऐसे में सोना महंगा होने से पहले आज ही खरीदारी कर लें. त्योहारी सीजन पर सोने की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिली है. इसका कारण सोने की सप्लाई और डिमांड के बीच अंतर है. बैंकों की तरफ से भारत को सप्लाई होने वाले सोने में भारी कटौती हुई है. यानी त्योहारों के सीजन में मांग बढ़ने के बावजूद भारत को जरूरत से कम सोना मिल रहा है.
किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध
24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी.
ग्राहक खरीदारी के समय रखें इन बातों का ध्यान
ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें. इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.
ये भी पढ़ें- Diwali 2022: दिवाली से पहले करें ये 5 काम, मां लक्ष्मी की होगी कृपा