Bihar Metro: गया मेट्रो का तो तय हो गया रूट, जानें कब आएगी मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा की रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2548871

Bihar Metro: गया मेट्रो का तो तय हो गया रूट, जानें कब आएगी मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा की रिपोर्ट

Bihar Metro: राजधानी पटना के अलावा चार अन्य शहरों में भी मेट्रो का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके सर्वे का काम लगातार जारी है.

गया मेट्रो

पटना: बिहार जल्द ही मेट्रो शहरों की फेहरिस्त में शामिल होने वाला है. राजधानी पटना में मेट्रो का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है. वहीं इसके बाद मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में भी मेट्रो दौड़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हाल ही में गया में कॉरिडोर रूट का सर्वे करने के बाद उनकी रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसके बाद अब संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा के कॉरिडोर रूट की रिपोर्ट आ जाएगी. संभावना है कि दिसंबर माह तक इन शहरों की रिपोर्ट आ जाएगी.

सर्वे का काम कर रही राइट्स (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस ) लिमिटेड एजेंसी ने नगर विकास एवं आवास विभाग से सर्वे रिपोर्ट के लिए एक माह का अतिरिक्त समय मांगा था, जिसके लिए सहमति भी मिल चुकी है. रिपोर्ट मिलने के बाद इन शहरों में मेट्रो परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा. गया मेट्रो की अगर बात करें तो इसे दो कॉरिडोर में बनाया जाएगा और इसकी कुल लंबाई 36 किलोमीटर होने वाली है. गया मेट्रो में कुल 28 स्टेशन बनाए जाएंगे. गया मेट्रो के निर्माण में कुल 7633 करोड़ खर्च होने वाले हैं.

गया कॉरिडोर एक को आईआईएम से गया रेलवे स्टेशन होते हुए सनसिटी चाकन्द तक बनाया जाएगा. आईआईएम से सनसिटी चाकन्द के बीच कुल 18 स्टेशन मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. वहीं कॉरिडोर टू को पहाड़पुर से लखनपुर बनाया जाएगा. इस कॉरिडोर में कुल 10 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- डॉक्टर बना हैवान! 2 मरीजों को अस्पताल के बाहर फेंका, मौत के बाद ऐसे खुला मामला

मेट्रो के प्रस्तावित प्रोजेक्ट को मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा के घनी आबादी क्षेत्र से निकाला जाएगा. फिजिबिलिटी रिपोर्ट में इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि मेट्रो एलिवेटेड होगी या भूमिगत. मेट्रो का रूट क्या होने वाला है जिसमें कम से कम आवासीय मकान प्रभावित हों. इसके अतिरिक्त राइट्स लिमिटेड एक विस्तृत परिचालन योजना (मोबिलिटी प्लान) और वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट भी तैयार करने वाली है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news