GATE Registration 2023: गेट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू, जानें एग्जाम डिटेल्स
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1328051

GATE Registration 2023: गेट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू, जानें एग्जाम डिटेल्स

आईआईटी कानपुर की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें गेट की आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू हो चुकी है. जो कि अगले एक महीने यानी 30 सितंबर तक चलेगी.

(फाइल फोटो)

GATE Registration 2023: आईआईटी कानपुर की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें गेट की आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू हो चुकी है. जो कि अगले एक महीने यानी 30 सितंबर तक चलेगी. जिसके बाद 4 से 11 नवंबर तक फॉर्म में गलतियों को सुधारने का समय दिया जाएगा. वहीं, एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में ही लागू कर दिया जाएगा. वहीं, गेट की परीक्षा फरवरी में होगी. परीक्षाएं 4, 5, 11 और 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी. परीक्षाओं के बाद इसका रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया जाएगा. गेट की परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. हालांकि लेट फीस के साथ 7 अक्टूबर तक फॉर्म जमा किए जाएंगे. 

जानें आवश्यक डिटेल्स
गेट में फॉर्म फिल करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य, कला में सरकार द्वारा अनुमोदित डिग्री पूरी कर चुका हो. इसके अलावा जो भी उम्मीदवार वर्तमान में ग्रेजुएट डिग्री के तीसरे साल उससे आगे पढ़ाई कर रहा है. वह भी गेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कर सकता है. 

गेट में आवेदन के लिए फीस
महिला उम्मीदवारों के लिए प्रति पेपर 850 रुपये है. इसके अलावा लेट फीस के साथ 1350 रुपये है. 
वहीं, एससी, एसटी, और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए भी फीस 850 रुपये है और लेट फीस के साथ 1350 रुपये है. 
विदेशी नागरिकों के साथ अन्य की फीस 1700 रुपये प्रति पेपर है और लेट फीस के साथ 2200 रुपये है. 

GATE 2023 परीक्षा के आवेदन के लिए ध्यान रखें इन आवश्यक डॉक्यूमेंट्स का
आधार या पैन कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है. 
पासपोर्ट साइज फोटो
स्कैन किए हुए उम्मीदवार के हस्ताक्षर
एससी या एसटी का प्रमाण-पत्र 
दिव्यांग का प्रमाण-पत्र 

गेट परीक्षा के लिए इस प्रकार करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर क्लिक करें
जिसके बाद "GATE 2023 registration" के लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद उम्मीदवार लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट करें.
इसके बाद आपको स्क्रीन पर फॉर्म शो होगा. जिसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म और फीस भरें.
आवेदन फॉर्म पूरा फील होने के बाद सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें.

ये भी पढ़िये: BPSC 67th Exam : बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीख हुई घोषित, जाने कब आएगा एडमिट कार्ड

Trending news