Bihar News : स्वर्ण व्यवसायी को शादी समारोह में फायरिंग करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1560545

Bihar News : स्वर्ण व्यवसायी को शादी समारोह में फायरिंग करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्वर्ण व्यवसायी सज्जन कुमार 30 जनवरी को जमालपुर में एक शादी समारोह में गया था. शादी समारोह के दौरान व्यवसायी अपने लाइसेंसी हथियार से प्रदर्शन फायरिंग करने लगा.

Bihar News : स्वर्ण व्यवसायी को शादी समारोह में फायरिंग करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना : खगड़िया में स्वर्ण व्यवसायी की पिस्टल लेकर फायरिंग करना महंगा पड़ गया. दरअसल, रविवार को देर शाम एक स्वर्ण व्यवसायी को पिस्टल और 12 गोली के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार स्वर्ण व्यवसायी की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर स्थित कनक ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सज्जन कुमार उर्फ पाटो चौधरी के रूप में हुई है.

शादी समारोह में फायरिंग कर रहा था व्यवसायी
बता दें कि स्वर्ण व्यवसायी सज्जन कुमार 30 जनवरी को जमालपुर में एक शादी समारोह में गया था. शादी समारोह के दौरान व्यवसायी अपने लाइसेंसी हथियार से प्रदर्शन फायरिंग करने लगा. उनस कई राउंड फायरिंग की जिसका पास में खड़े एक युवक ने वीडियो बना लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर्ष फायरिंग मामले में गिरफ्तार स्वर्ण व्यवसायी के पास से लाइसेंसी पिस्टल और 12 गोली को बरामद किया गया है. साथ ही पिस्टल को लैबोरेट्री टेस्ट के लिए भेजा जाएगा, इसके बाद स्वर्ण व्यवसायी का लाइसेंस रद्द किया जाएगा. 

ये भी पढ़िए-  शारीरिक संबंध बनाकर शादी से कर रहा था इंकार, पुलिस वाले बने बाराती और करा दी शादी

Trending news