Durga Puja 2022: अगर आप पटना में हैं तो दुर्गा पूजा में घर से निकलने से पहले जान लें रूट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1375614

Durga Puja 2022: अगर आप पटना में हैं तो दुर्गा पूजा में घर से निकलने से पहले जान लें रूट

Durga Puja 2022: पूरे बिहार में इस समय दुर्गा पूजा की धूम है. राजधानी पटना में इस बार दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिल रही है. जिसको देखते हुए राजधानी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

Durga Puja 2022: अगर आप पटना में हैं तो दुर्गा पूजा में घर से निकलने से पहले जान लें रूट

पटना: Durga Puja 2022: पूरे बिहार में इस समय दुर्गा पूजा की धूम है. राजधानी पटना में इस बार दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिल रही है. जिसको देखते हुए राजधानी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. पटना के कई इलाकों में दुर्गा पूजा को देखते हुए  2 से 5 अक्टूबर तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. तो वहीं छोटे वाहनों के भी आने-जाने के लिए अलग से रूट तय किया गया है.  इसलिए अगर आप दुर्गा पूजा में अपनी गाड़ी से घुमने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था की कहां गई है और किस रूट पर गाड़ी आने-जाने की अनुमति दी गई है.

इस रूट पर बंद रहेंगे वाहन 
हड़ताली चौक से जंक्शन, पुरानी व न्यू बाइपास की तरफ जाने वाले छोटे वाहन आयकर गोलंबर तक ही आयेंगे. ये सभी गाड़ी वीरचंद पटेल पथ से जीपीओ, आर ब्लॉक, चिरैयांटाड़ पुल या करबिगहिया होते हुए जा सकते हैं.

बेली रोड से गांधी मैदान जाने वाले छोटे वाहन वोल्टास मोड़ तक ही जा सकते हैं. फिर वहां से विद्यापति मार्ग होते हुए आप गांधी मैदान जा सकते हैं. गांधी मैदान से बेली रोड होते हुए छोटे निजी वाहन छज्जुबाग रोड से कोतवाली तक जाएंगे. 

व्यावसायिक वाहन पूजा के दौरान जीपीओ गोलंबर के ऊपर व नीचे से बुद्ध मार्ग में उत्तर की ओर नहीं जा सकेंगे. जीपीओ गोलंबर से पश्चिम आर ब्लॉक चौराहा व पूरब पटना जंक्शन या पुरानी बाइपास तक ये जा सकते हैं.

आर ब्लॉक चौराहे से लेकर आयकर गोलंबर तक वाहन नहीं चलेंगे. ब्लॉक चौराहे से पूरब जीपीओ गोलंबर या पश्चिम हार्डिंग रोड की ओर ये लोग जा सकते हैं.

पटना जंक्शन से बेली रोड जाने वाले गाड़ियों को जीपीओ गोलंबर और आर ब्लॉक चौराहा होते हुए अटल पथ या दारोगा राय पथ की ओर जाना होगा.

डाकबंगला चौराहे से लेकर कोतवाली तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. वहींपटना जंक्शन, भट्टाचार्या रोड व स्वामी नंदन तिराहे की ओर से डाकबंगला की ओर कोई गाड़ी नहीं जाएगा.

पटना जंक्शन की ओर से गांधी मैदान तक जाने वाले छोटे वाहन गोरिया टोली चौक और एग्जीबिशन रोड हुए चलेंगे.

अशोक राजपथ में कारगिल चौक से लेकर एनआइटी मोड़ तक ही छोटे वाहन चलेंगे.

छोटे वाहन गांधी चौक से होते हुए गायघाट तक पश्चिम से पूरब जायेंगे. वहीं पश्चिम की ओर आने वाले छोटे वाहन गायघाट चौराहे से होकर दक्षिण बिस्कोमान गोलंबर से होते हुए पुरानी बाइपास जा सकते हैं.

पूजा के दौरान दानापुर से लेकर अशोक राजपथ तक कोई बड़े वाहन नहीं चलेंगे. दानापुर कैंट से सगुना मोड़ होते हुए सभी गाड़ियां खगौल-दानापुर स्टेशन होकर जा सकते हैं.

सगुना मोड़ से होकर एयरपोर्ट जाने वाले छोटे वाहन रूकनपुरा और राजाबाजार ओवरब्रिज के नीचे होते हुए जगदेव पथ से बीएमपी होते हुए जा सकते हैं.

सगुना मोड़ की तरफ से हड़ताली मोड जाने वाले छोटे वाहन रूकनपुरा से राजाबाजार फ्लाइओवर होते हुए जा सकते हैं.

राजीव नगर, दीघा से सगुना मोड़ जाने वाले वाहन पासपोर्ट ऑफिस से बेली रोड रोड होते हुए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में आज से लागू हुआ नया न्यूनतम मजदूरी दर, जानें कितने रुपये की हुई वृद्धि

Trending news