Daily Horoscope 5 November: शनिवार के दिन वृषभ को होगा धन लाभ, सिंह मुसीबत से रहेंगे घिरे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1425190

Daily Horoscope 5 November: शनिवार के दिन वृषभ को होगा धन लाभ, सिंह मुसीबत से रहेंगे घिरे

Daily Horoscope 5 November, Kal Ka Rashifal: कल शनिवार है. शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित है. शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है. शनि देव को धर्म व न्याय का प्रतीक और सुख-संपत्ति, वैभव और मोक्ष देने वाला ग्रह माना जाता है.

Daily Horoscope 5 November: शनिवार के दिन वृषभ को होगा धन लाभ, सिंह मुसीबत से रहेंगे घिरे

पटनाः Daily Horoscope 5 November, Kal Ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल शनिवार है. शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित है. 

शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है. शनि देव को धर्म व न्याय का प्रतीक और सुख-संपत्ति, वैभव और मोक्ष देने वाला ग्रह माना जाता है. शनि जिस पर मेहरबान हो जाए उसकी नैय्या पार हो जाती है. शनि को क्रूर ग्रह भी माना जाता है. शनि देव की पूजा करने से व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं शनि के शुभ प्रभावों से व्यक्ति को जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है.  

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj ka Rashifal)  

मेष राशि- कल शनिवार को चंद्रमा बारहवें स्थान में आपके लिए दिक्कत और परेशानियां पैदा करेगा. कहीं से कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकते है. 
आज क्या करें - शनिवार को किसी भी काम में लापरवाही नहीं करें. 
आज क्या ना करें - शनिवार को किसी को ऋण नहीं दें.  

वृषभ राशि - शनिवार को लाभ का मार्ग प्रशस्त होने जा रहा है. आपको कहीं से पुराना पैसा वसूल होगा. घर में किसी नवीन वस्तु की खरीदारी संभव है. 
आज क्या करें - शनिवार के दिन यात्रा पर जोर रखें. नए-नए व्यापारी का निबंधन करें. 
आज क्या ना करें - शनिवार के दिन किसी को अप्रिय और असत्य नहीं बोले. 

मिथुन राशि- शनिवार के दिन इस समय राजकीय मामले जो आपके अटके हुए थे. वह अल्प प्रयास से पूर्ण होंगे. किसी कानूनी विषय पर विशेषज्ञ से परामर्श कर सकते हैं. 
आज क्या करें - शनिवार को शनि मंदिर में शनि देव को तेल चढ़ाएं. 
आज क्या ना करें - शनिवार के दिन सहकर्मियों से द्वेष नहीं करें. 

कर्क राशि- शनिवार के दिन किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम परिवार के साथ बन सकता है. कहीं से कोई उपहार मिल सकता है. 
आज क्या करें - शनिवार के दिन आज तीन मुट्ठी काली उड़द अपने ऊपर से 7 बार उतारकर पक्षियों को चुगाएं. 
आज क्या न करें- शनिवार के दिन किसी की भी आलोचना या निंदा नहीं करें. 

सिंह राशि - शनिवार के दिन चारों तरफ से मुसीबत आपको घेर लेगी. वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. किसी अप्रिय घटना होने की आशंका और संभावना है. 
आज क्या करें- शनिवार के दिन आर्थिक मामलों में विशेष सावधानी रखें. 
आज क्या ना करें - शनिवार के दिन अजनबी व्यक्तियों से लेनदेन या रुपए पैसों का व्यवहार नहीं करें. 

कन्या राशि- शनिवार के दिन तमाम व्यस्तताओं के बावजूद आप घर परिवार को उचित समय देंगे. संतान की शिक्षा विवाह आदि के संदर्भ में आपकी तरफ से प्रयास होंगे. 
आज क्या करें - शनिवार के दिन व्यापार पर भी गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है. 
आज क्या ना करें - शनिवार के दिन नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी नहीं होने दे. 

यह भी पढ़ें- Dev Uthani Ekadashi 2022: देव उठनी एकादशी पर है तुलसी विवाह का विधान, जानिए ये कहानी

Trending news