'बीपीएससी परीक्षाओं में मिले गड़बड़ी के ठोस सबूत', CPIML का दावा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2584058

'बीपीएससी परीक्षाओं में मिले गड़बड़ी के ठोस सबूत', CPIML का दावा

BPSC Students Protest News: भाकपा (माले) लिबरेशन ने बीपीएससी परीक्षाओं में अनियमितताओं के ठोस सबूत मिलने का दावा किया है. पार्टी का दावा है कि छात्रों ने परीक्षा में अनियमितताओं के ठोस सबूत सौंपे हैं. 

बिहार की खबरें (File Photo)

BPSC Students Protest: बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बीपीएसपी अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं. इस बीच भाकपा (माले) लिबरेशन ने बड़ा दावा किया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन ने 1 जनवरी, 2025 दिन बुधवार को दावा किया कि उसे हाल ही में आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) परीक्षाओं में अनियमितताओं के ठोस सबूत मिले हैं. 

मेहबूब आलम के नेतृत्व में भाकपा (माले) लिबरेशन (CPIML Liberation) के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गर्दनीबाग में प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, जहां करीब दो सप्ताह से चौबीसों घंटे आंदोलन चल रहा है.

यह भी पढ़ें:Anand Mohan: नया साल के चंदा ले रहे आनंद मोहन! देखिए तस्वीरें

भाकपा (माले) लिबरेशन (Communist Party of India (Marxist–Leninist) Liberation) के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि छात्रों ने 13 दिसंबर को राज्यभर में आयोजित बीपीएससी की 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में अनियमितताओं के ठोस सबूत सौंपे हैं. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी सबूतों का अध्ययन करेगी और आवश्यक कदम उठाएगी.

यह भी पढ़ें:Patna News: डीएम का नया आदेश, बदल गई स्कूलों की टाइमिंग, 2 जनवरी से लागू

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना 1 जनवरी, 2025 दिन बुधवार को 15वें दिन भी जारी रहा. छात्र पर पुलिस की तरफ से लिए गए एक्शन पर बिहार की सियासत पूरी तरह से गर्म हो गई है.

इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बयान दिया हैं. सम्राट चौधरी कहा कि बीपीएससी एक स्वतंत्र संस्था है. सरकार ने उसको फ्री हैंड दिया है. वो निर्णय ले, छात्रों के संबंध में छात्रों के हित के लिए कोई भी निर्णय लेने के लिए वह स्वतंत्र है.

मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि परीक्षा में पेपर लीक के बारे में सरकार ने खुला न्योता दे रखा है कि अगर कोई शिकायत होगी तो संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी. मुख्य सचिव ने सरकार की ओर से खुला न्योता दे रखा है. सरकार को जो करना होगा करेगी, छात्र के हित में सरकार काम करेगी. छात्रों की जो वाजिब मांगे होंगी, सुनी जाएंगी. 

यह भी पढ़ें:Bihar Politics: नए साल में बनाएंगे नई सरकार, नीतीश कुमार की विदाई तय- तेजस्वी यादव

इनपुट: भाषा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news