Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'प्रगति यात्रा' के दूसरे चरण में गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के लोगों को कई योजनाओं को सौगात दी.
Trending Photos
गोपालगंज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को 'प्रगति यात्रा' के दूसरे चरण में गोपालगंज पहुंचे. उन्होंने सिधवलिया में कुल 61 योजनाओं का उद्घाटन तथा 11 योजनाओं का शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य रूप से 21.60 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने जिला उत्पाद कार्यालय, बैरक, हाजत, मालखाना भवन का भी उद्घाटन किया.
इसके अलावा 162 लाख रुपए की लागत से निर्मित मंडल कारा में एक पुरुष कक्षपाल बैरक, 139 लाख रुपए की लागत से निर्मित मंडल कारा में एक महिला कक्षपाल बैरक, कई सामुदायिक भवन सह वर्कशेड, तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भवन का भी उद्घाटन किया.
उन्होंने कटेया प्रखंड के रेपुरा में 194 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत 200 मीटर के ट्रैकयुक्त फुटबॉल स्टेडियम, 1,031 लाख की लागत से शहर के वीएम इंटर कॉलेज के समीप खेल भवन सह व्यायामशाला का शिलान्यास किया. 'प्रगति यात्रा' के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की, जिसमें शिक्षा, पर्यटन, जल संसाधन और पथ निर्माण क्षेत्र में कई नई योजनाएं शामिल हैं.
'प्रगति यात्रा' की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कई योजनाएं जो अब तक पूरी नहीं हुई हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. इनमें सारण तटबंध पर 120 किलोमीटर तक पक्कीकरण, थावे दुर्गा मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना, डुमरिया घाट से सारण तक फोरलेन का निर्माण शामिल है.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा उचकागांव प्रखंड में नवादा परसौनी गांव के पास दाहा नदी पर पुल निर्माण, एनएच-27 पर भोजपुरवा से तुरकहां तक रिंग रोड बाइपास सड़क निर्माण और प्रखंड स्तर पर एक-एक डिग्री कॉलेज खोलने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बिहार सरकार ने गन्ना किसानों के लिए राहत प्रदान करते हुए समर्थन मूल्य में 20 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'प्रगति यात्रा' की शुरुआत पिछले साल 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से की है।
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!