Bettiah News: बिहार की बेतिया पुलिस की मनमानी पर बेतिया व्यवहार न्यायालय सख्त हो गया है. पुलिस अभियुक्तों को पकड़कर 24 घंटे के बाद न्यायालय में पेश कर रहीं है. उनके साथ मारपीट कर रही है. इस पर न्यायालय सख्त हो गया है.
Trending Photos
बेतिया: Bettiah News: बिहार की बेतिया पुलिस की मनमानी पर बेतिया व्यवहार न्यायालय सख्त हो गया है. पुलिस अभियुक्तों को पकड़कर 24 घंटे के बाद न्यायालय में पेश कर रहीं है. उनके साथ मारपीट कर रही है. इस पर न्यायालय सख्त हो गया है. नया मामला कालिबाग थाना कांड संख्या 02/25 है. जिसमें पुलिस ने अनीता देवी और रौशन जॉन को गिरफ्तार किया था.
इस मामले में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पश्चिम चम्पारण द्वारा कालिबाग ओपी थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 15/01/25 को थानाध्यक्ष को न्यायालय के समक्ष अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना है. न्यायालय के द्वारा आज एक कारण बताओ नोटिस बेतिया आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय पहुंचा है. जिससे पुरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें- ‘वैनिटी वैन में एक्टर बैठते हैं...’ तेजस्वी ने प्रशांत किशोर पर लगाया आंदोलन को कुचलने का आरोप
न्यायालय द्वारा नोटिस में यह कहा गया है कि कालिबाग थाना कांड संख्या 2/25 में गिरफ्तार अभियुक्तों अनीता देवी और रोशन जॉन को आपके द्वारा न्यायालय के समक्ष निर्धारित समय अवधि 24 घंटे के अंदर उपस्थित नहीं कराया गया है तथा साथ ही अभियुक्त रोशन जॉन के द्वारा गिरफ्तारी के समय मारपीट करने की भी बात कही गई है जो की विधि विरुद्ध है. अतः दिनांक 15/01/25 तक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पश्चिम चंपारण बेतिया के न्यायालय के समक्ष इस संदर्भ में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें.
इस प्रकरण में सीनियर वकीलों ने बताया है कि बेतिया पुलिस का अभियुक्तों के प्रति ऐसा व्यवहार विधि विरुद्ध है. यह पुलिस की मनमानी है. गिरफ्तार अभियुक्तों के भी अपने फंडामेंटल राइट है. हवालत में उनके साथ मारपीट करना कहीं से भी जायज नहीं है. यह कानूनन अपराध है. ऐसा पहली मर्तबा नहीं हुआ है. जहां पुलिस को न्यायालय ने उसके मनमानी पर नोटिस जारी किया है.
2024 में ऐसे कई मामले न्यायालय में देखें गए. जहां बेतिया पुलिस की मनमानी पर कोर्ट ने फटकार लगाई है. इसके बावजूद भी बेतिया पुलिस का अचार व्यवहार में बदलाव नहीं हो रहा है. नए साल 2025 के चौथे दिन ही न्यायालय ने बेतिया पुलिस को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण की मांग कर दी है. इससे यह साबित हो रहा है कि बेतिया पुलिस खाकी का खौफ दिखाकर मनमानी कर रही है. सीनियर वकीलों का कहना है कि कानून समाज के सुरक्षा के लिए बनाया गया है. पुलिस को उसे खुद पालन करना है यह सब पर लागू होता है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!